प्रियंका गांधी समेत इन नेताओं पर हुई FIR
मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक निमेष पाठक की शिकायत पर भोपाल व इंदौर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी समेत इन नेताओं और पत्र जारी करने वाले ज्ञानेंद्र अवस्थी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। भोपाल क्राइम ब्रांच ने आइपीसी की धारा 469, 500, 501 के तहत मामला दर्ज किया, इंदौर के थाने की पुलिस ने धारा 420 और 469 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पहले लड़ें थे गोरों से, अब लड़ेंगें 50 फीसदी कमीशनखोरों से
वहीं अब इस पर कांग्रेस नेता अरुण यादव का ने ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष कसा है ,उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, पहले लड़ें थे गोरों से, अब लड़ेंगें 50 फीसदी कमीशनखोरों से। जब कांग्रेस के नेता अंग्रेजों से नहीं डरे तो उनके तलवे चांटने वालों से भी नहीं डरेंगे। अरुण यादव ने कहा हमारे नेता राहुल गांधी कहते है “डरो मत”, जब कांग्रेस पार्टी के नेता अंग्रेजों की फांसियों से नहीं डरे तो उनके तलवे चांटने वाली विचारधारा की एफआईआर से भी नहीं डरने वाले।