उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री अरुण आव अपने प्रभार जिले कोरबा के प्रवास पर थे इस दौरान उन्होंने कोरबा जिले के बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद के गजरा के विद्यालय में भूमिपूजन के कार्यक्रम में शामिल हुए इस दौरान बाँकी मोंगरा नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन के नेतृत्व में विपक्षी पार्षदों ने वार्ड के विकास कार्यों की माँग को लेकर पत्र सौपा एव कहा की जहां बाँकी मोंगरा के विकास की बात आयेगी वहाँ पूरा विपक्ष सत्तापक्ष के साथ रहेगा और बाँकी मोंगरा के विकास के लिये ज़्यादा से ज़्यादा राशि प्रदान की जाये एव कर्मचारी भी भेजे जाये ताकि कार्य उचित रूप से चल सके।
