महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में 23 जून को खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम मुड़ियाडीह (तहसील महासमुंद) के महानदी क्षेत्र में अवैध रेत भंडारण की शिकायत पर कार्रवाई की
खनिज अधिकारी के मुताबिक, जांच के दौरान लगभग 100 हाईवा (करीब 1400 घनमीटर) रेत अवैध रूप से भंडारित पाई गई, जिसे तत्काल जप्त कर लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय वहां से चोरी-छिपे रेत भराई की जाती थी।
टीम ने मौके से एक चैन माउंटेन मशीन (JCB) भी जब्त की, जो अवैध रेत परिवहन में इस्तेमाल हो रही थी। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।