मदुरै जा रहे इंडिगो की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी; 68 यात्रियों को लेकर वापस चेन्नई लौटा विमान

चेन्नई। मदुरै जाने वाली इंडिगो के विमान में शुक्रवार को बीच हवा में तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से उसे वापस चेन्नई लौटना पड़ा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि करीब आधे घंटे की उड़ान के बाद इंडिगो एयरलाइंस के विमान के पायलट ने खराबी का पता लगाया और चेन्नई वापस आने और उतरने की अनुमति मांगी। इसके बाद करीब 68 यात्रियों को लेकर जा रहा विमान बाद में सुरक्षित रूप से यहां उतरा। सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया। मामले पर इंडिगो की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

बुधवार को रायपुर में 40 मिनट तक फंसे रहे थे यात्री

इससे पहले बीच बुधवार को एक अन्य घटना में दिल्ली से रायपुर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-6313 के यात्री तकनीकी खराबी के कारण विमान के अंदर लगभग 40 मिनट तक फंसे रहे थे। दरअसल, लैंडिंग के बाद विमान का दरवाजा नहीं खुल पाया था। दोपहर 2:20 बजे रायपुर में लैंड करने वाली इस फ्लाइट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और रायपुर की मेयर मीनल चौबे सवार थीं।

कोच्चि से दिल्ली जा रहे विमान को मिली थी बम की धमकी
इससे पहले 17 जून को केरल के कोच्चि से दिल्ली आ रही इंडिगो के विमान 6E-2706 की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी। विमान को बम की धमकी मिलने के बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया था। कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने बताया था कि मंगलवार को मस्कट से यहां पहुंचे (6E-1272) और दिल्ली के लिए रवाना हुए इंडिगो के विमान (6E-2706) को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो के विमान के बारे में उसके आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी, जो 157 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ सुबह 9.31 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। इसका दिल्ली में लैंड करने का समय दोपहर 12.35 बजे था। इस बीच दो घंटे 43 मिनट हवा में रहने के बाद विमान को सुबह 11.54 बजे नागपुर में उतारा गया था।

गोवा-लखनऊ इंडिगो की फ्लाइट में भी हुआ था टर्बुलेंस
इससे पहले एयरलाइन ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि गोवा से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में प्रतिकूल मौसम की वजह से सोमवार को बीच हवा में टर्बुलेंस का अनुभव किया गया, लेकिन चालक दल ने विमान को सुरक्षित रूप से लैंड कराया। एयरलाइन ने आगे कोई विवरण दिए बिना कहा कि फ्लाइट 6E 6811 लखनऊ में सुरक्षित रूप से उतरी। एयरलाइन ने कहा, ’16 जून को उत्तरी गोवा से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 6811 में पश्चिमी भारत में सक्रिय मानसून मौसम की स्थिति के कारण कुछ समय के लिए टर्बुलेंस हुआ। ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित इसके पायलट और केबिन क्रू ने ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्थापित प्रोटोकॉल का पालन किया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786