श्यामचरण शुक्ल फाउंडेशन द्वारा गरियाबंद में टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल ने कहा – “पिता के सपनों को साकार करना ही फाउंडेशन का उद्देश्य”

गरियाबंद।
पंडित श्यामचरण शुक्ल फाउंडेशन द्वारा गरियाबंद के आक्शन हॉल में आयोजित विद्यार्थी सम्मान समारोह में जिले के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 22 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फाउंडेशन के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल थे। उन्होंने कहा कि उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामा चरण शुक्ल का सपना था कि उनके संसदीय क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की कभी कमी न हो। फाउंडेशन उसी दिशा में कार्य कर रहा है।

समारोह में छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमितेश शुक्ल के सुपुत्र भवानी शंकर शुक्ल, फाउंडेशन के अन्य सदस्य और शुक्ल परिवार के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार शर्मा ने किया।

जनसेवा में निरंतर सक्रिय रहेगा फाउंडेशन: अमितेश शुक्ल

सभा को संबोधित करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि “हमने अपने कार्यकाल में गरियाबंद क्षेत्र में स्कूल, अस्पताल और सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाई। अब फाउंडेशन के माध्यम से उन्हीं सपनों को सेवा के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन भविष्य में भी इसी तरह सेवा कार्य करता रहेगा और जनता से भी सुझाव आमंत्रित करता है। जरूरतमंद लोग संस्था से संपर्क कर सकते हैं।

इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित:

कक्षा 10वीं के टॉपर:
नोमिका साहू, भूमिका नागेश, गीताजंली बंजारे, प्रणय बांबोडे, लक्ष्मी नागेश, ऐश्वर्या साहू, जयेश साहू, ओमिका साहू, माया साहू, नम्रता निषाद, आरती साहू।

कक्षा 12वीं के टॉपर:
प्रिया बघेल, भानुप्रताप साहू, अंजू साहू, निशारानी टंडन, रूपाली नागेश, भोजलता, लक्ष्मी बांधे, गीतिका सचदेव, निशा, तेजस्वरी।

गरियाबंदवासियों की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के परिजन, स्थानीय नागरिकों व समाजसेवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और गरिमा का वातावरण बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786