सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। कुकानार थाना क्षेत्र में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं। मौके से ऑटोमैटिक हथियारों के साथ-साथ नक्सल गतिविधियों से जुड़ी सामग्री भी बरामद की गई है। हालांकि, फिलहाल इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
गौरतलब है कि बस्तर संभाग में इस वर्ष अब तक कई अहम नक्सल मुठभेड़ हो चुकी हैं। इन कार्रवाइयों में बड़े नक्सली नेताओं को मार गिराया गया है, जिनमें बसवराजू का नाम प्रमुख है। उस पर 10 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। बसवराजू के साथ मारे गए 26 अन्य नक्सलियों पर भी दो-दो करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। सुरक्षा बलों की लगातार कार्रवाई से बस्तर अंचल में नक्सली नेटवर्क पर बड़ा असर पड़ रहा है।