अंबिकापुर में स्कूटी सवार ने 6 साल के मासूम का किया अपहरण, अगली सुबह थाने के पास छोड़कर फरार

अंबिकापुर में बच्चे का अपहरण कर देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। सत्तीपारा क्षेत्र में 24 मई की शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात स्कूटी सवार युवक ने 6 साल के मासूम बच्चे को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया। यह घटना सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।

अपहरण के बाद परिजन और पुलिस रातभर मासूम की तलाश में जुटे रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिवार की बेचैनी और तनाव स्वाभाविक रूप से चरम पर था।

अगले दिन मिली राहत की खबर
25 मई की सुबह बड़ी राहत उस समय मिली जब वही बच्चा कोतवाली थाना परिसर के पास छोड़ दिया गया। अज्ञात युवक मासूम को वहां चुपचाप छोड़कर फरार हो गया। हालांकि बच्चा सुरक्षित मिला, लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस की गंभीरता पर सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस ने नहीं दर्ज किया अपराध
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इतने संवेदनशील प्रकरण के बावजूद पुलिस ने अब तक अपहरण का अपराध दर्ज नहीं किया है। आरोपी की पहचान और उसकी स्कूटी का नंबर भी पुलिस अब तक नहीं जुटा सकी है।

सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं हैं, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786