रायपुर। CG LIGHTNING DEATHS छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी है। बुधवार को राज्य के बलरामपुर और MCB जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई मवेशियों की भी जान चली गई। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले चार दिनों तक तेज बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है। बलरामपुर में दर्दनाक हादसा – CG LIGHTNING DEATHS उत्तर छत्तीसगढ़ में बुधवार शाम गरज-चमक के साथ हुई बारिश के दौरान बलरामपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पिता-बेटे समेत तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। वहीं, MCB जिले में भी एक ग्रामीण की मौत बिजली गिरने से हो गई। सरगुजा और सूरजपुर जिलों में भी कई स्थानों पर बिजली गिरने की खबर है। कुछ मवेशियों की भी गई जान – इन हादसों में जहां लोगों की जान गई, वहीं कई मवेशी भी बिजली की चपेट में आकर मारे गए हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अगले चार दिन खतरे वाले – CG LIGHTNING DEATHS मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के औसत तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट संभव है। हालांकि मौसम अस्थिर बना रहेगा, लेकिन इसका असर उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिक दिखाई देगा। किन जिलों में रहेगा बारिश और बिजली का खतरा – मौसम विभाग के मुताबिक, आज 10 जिलों में कई जगह बारिश हो सकती है : गौरेला, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, कोण्डागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर। वहीं, इन जिलों में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है : कांकेर, MCB, कोरिया, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, सक्ती, सारंगढ़, रायगढ़। इन जिलों में 1-2 जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है : कबीरधाम, दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, रायपुर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार। द्रोणिका सिस्टम से बिगड़ा मौसम – CG LIGHTNING DEATHS मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक द्रोणिका रेखा मध्यप्रदेश और झारखंड होते हुए छत्तीसगढ़ से गुजर रही है, जो उत्तर क्षेत्र में तेज बिजली और बारिश की संभावना बढ़ा रही है। वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का कारण बनेगी।

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय बुधवार को कांसाबेल विकास खंड के ग्राम दोकड़ा के प्राचीन  जगन्नाथ मंदिर के जीर्णाेद्धार पश्चात प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दोकड़ा में 24 लाख 74 हजार की लागत से बनने वाले महतारी सदन का भूमि पूजन किया। मुख्यमंत्री ने दोकड़ा के श्री जगन्नाथ मंदिर समिति के सदस्यों को धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि दोकड़ा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 1942 से निकाली जा रही है। रथ यात्रा की शुरुआत दोकड़ा गांव के पंडित स्व सुदर्शन सतपथी और उनकी धर्मपत्नी सुशीला सतपथी के द्वारा शुरू किया गया था। मंदिर का निर्माण 1968 में किया गया था। मंदिर के जर्जर होने के कारण मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय ने मंदिर का जीर्णाेद्धार करने का संकल्प लिया था। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए ग्रामवासियों का धन्यवाद भी दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786