0 संस्कार भारती के तत्वावधान में आयोजित होगा संस्कृति और नाटक का अद्भुत समावेश
रायपुर।संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से ‘संस्कार भारती छत्तीसगढ़’ द्वारा रंग साधक स्वर्गीय अशोक चन्द्राकर की स्मृति में ‘रंग संस्कार महोत्सव रायपुर (द्वितीय वर्ष)’ का आयोजन 16 से 18 मई 2025 तक रंग मंदिर, गांधी मैदान, सिटी कोतवाली चौक, रायपुर में किया जा रहा है।
तीन दिवसीय इस रंग महोत्सव का उद्घाटन समारोह शुक्रवार, 16 मई को सायं 6:30 बजे होगा। इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में मुख्य अतिथि सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल और अध्यक्षता धरसीवा विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा करेंगे। इस रंग महोत्सव के समापन समारोह में रविवार दिनांक 18 मई को बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी भी उपस्थित रहेंगे।
इस महोत्सव में 16 मई: को लोकनाट्य ‘शहीद वीर नारायण सिंह लोकगाथा’ (छत्तीसगढ़ी), निर्देशक संत फरिकार 17 मई को हिन्दी नाटक ‘भरत मिलाप – कुटुंब प्रबोधन निदेशक किशोर वैभव तथा लांछन निर्देशक अर्पिता बेडेकर होगा ।
18 मई को विशेष काव्य-पाठ: ‘राजमाता अहिल्याबाई होलकर’ पर आधारित कविताएं – संस्कार भारती के चयनित कवियों द्वारा तथा नाटक: ‘पेइंग गेस्ट’ (श्री महेंद्र आर्य की कहानी का नाट्य रूपांतरण), निर्देशन: आचार्य रंजन मोडक होगा.इस अवसर पर ‘देवी अहिल्याबाई होलकर चित्र प्रदर्शनी’ भी आयोजित की जा रही है, जिसमें 54 चित्रों के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा। यह प्रदर्शनी भी 16 से 18 मई तक दर्शकों हेतु खुली रहेगी । आयोजकों ने शहरवासियों से इस सांस्कृतिक पर्व में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।