रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने के निर्णय पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह समाज में समरसता और देश के समग्र विकास को नई दिशा देगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “जातिगत जनगणना को लेकर वर्षों से मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस ने कभी इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। 2010 में जब लगभग सभी दल इसके पक्ष में थे, तब भी कांग्रेस ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया।”
सीएम ने कांग्रेस और यूपीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा जातियों को आपस में लड़ाकर राजनीतिक लाभ उठाया है। जबकि कुछ राज्यों ने जातीय सर्वे जरूर किए, लेकिन वे पारदर्शिता की कमी और राजनीतिक उद्देश्य के कारण सामाजिक तनाव का कारण बन गए।
विष्णु देव साय ने कहा कि अब जब केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना को आधिकारिक जनगणना प्रक्रिया में शामिल करने का निर्णय लिया है, तो यह समाज के ताने-बाने को और अधिक मजबूत करेगा। इससे सभी वर्गों को उनके सामाजिक और आर्थिक हक मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। यह निर्णय राज्य में भी सामाजिक न्याय और समरसता को नई दिशा देगा।”
जातिगत जनगणना अब केवल राजनीतिक मुद्दा नहीं, बल्कि सामाजिक विकास का आधार बनने जा रहा है।