छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों के प्रभार में बड़ा फेरबदल, रीना कंगाले को मिला नया दायित्व

रायपुर, 1 मई 2025 — छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा जारी आदेश में कुल चार अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य विभाग की जिम्मेदारी
वर्ष 2003 बैच की IAS अधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले, जो अब तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं, उन्हें सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बनाया गया है। वे अब श्रीमती ऋचा शर्मा की जगह लेंगी। साथ ही, अनबलगन पी. को इस विभाग से मुक्त कर दिया गया है।

यशवंत कुमार होंगे नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
वर्ष 2007 बैच के अफसर यशवंत कुमार, जो अभी तक सचिव, ग्रामोद्योग विभाग और छ.ग. हैंडलूम संघ एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संचालक थे, को राज्य का नया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

एस. प्रकाश को अतिरिक्त प्रभार
IAS 2005 बैच के एस. प्रकाश, वर्तमान में सचिव, परिवहन विभाग, को संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

श्याम लाल ध्रुवे को ग्रामोद्योग सचिव की जिम्मेदारी
IAS 2008 बैच के श्याम लाल ध्रुवे, जो वर्तमान में प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड हैं, अब उन्हें सचिव, ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। साथ ही वे छ.ग. हैंडलूम संघ व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के संचालक का कार्य भी संभालेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786