महासमुंद।
लोचन कुमार चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर महासमुंद वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत (भारतीय वन सेवा) को हटाने की मांग की है।

पत्र में बताया गया है कि श्री पंकज राजपूत 10 दिसंबर 2020 से महासमुंद वन मंडल में पदस्थ हैं। चार वर्षों से अधिक समय तक एक ही पद पर बने रहने के कारण उनके राजनेताओं से निकट संबंध स्थापित हो गए हैं, जिससे नगर निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में संभावित प्रभाव डालने की संभावना है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि 9 आईएएस अधिकारी और 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बावजूद राजनीतिक दबाव के चलते पंकज राजपूत का स्थानांतरण नहीं हो पाया है।
इसके अतिरिक्त, पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके कार्यकाल के दौरान वन क्षेत्र में अवैध कटाई एवं भ्रष्टाचार बढ़ गई है। वनकर्मियों पर दबाव डालकर इन गतिविधियों को संरक्षण दिए जाने के भी आरोप लगाए गए हैं।
इस संबंध में लोचन कुमार चौहान ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि चुनाव प्रक्रिया के मद्देनजर निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पंकज राजपूत को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।