मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी, पलटा तो उड गये पुलिस के होश..,,..

U.Pललितपुर में बेतवा नदी के किनारे एक प्रेमी युगल का शव बरामद हुआ है. लड़का और लड़की एक दूसरे के गले में हाथ डाले हुए थे. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. इसके साथ ही दोनों के पैरों में बोरी थी.

शव को सबसे पहले सीता कुण्ड के पास क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने देखा. बच्चों ने शव देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगे. शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. मौके पर सिगरेट पड़ी हुई मिलीं हैं. इसके साथ ही युवक और युवती की चप्पलें दोनों की तरफ साथ में एक साथ रखी हुई थी. पुलिस ने संभावना जताई कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड किया है. पहले पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस दौरान लोगों ने बताया कि यह नदी के आसपास के रहने वाले नहीं है. इसके बाद पुलिस ने दोनों की फोटो सर्कुलेट की. करीब दो घंटे बाद दोनों की पहचान की गई. लड़के की पहचान तालबेहट के मोहल्ला चौबयाना निवासी बालकिशन (21) पुत्र काशीराम रैकवार के रूप में हुई है. वहीं लड़की उसी मोहल्ले के रहने वाले रफीक खां की बेटी रिमझिम उर्फ मुनमुन निकली. सूचना के बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे. दोनों के घर वालों ने बताया कि रविवार की शाम से बालकिशन और रिमझिम अपने घर से लापता थे. पुलिस ने पंचनामा भरते हुए दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.

लड़के के का अगले दिन था रिंग सेरेमनी मंगलवार को दोनों का पोस्टमॉर्टम करवाया गया. पोस्टमॉर्टम हाउस में दोनों के परिजन मौजूद रहे. लड़की के भाई ने कहा कि मेरी बहन इंटर में पढ़ रही थी. हम दो भाई हैं. रिमझिम हमारी इकलौती बहन थी. मेरे पिता का इंतकाल हो चुका है. इसके अलावा हम कुछ नहीं बता सकते हैं. वहीं पोस्टमॉर्टम हाउस में बैठे बालकिशन के पिता काशीराम ने कहा कि मेरा बेटा पढ़ा लिखा नहीं था. वह एक होटल में वेटर था. बालकिशन की सगाई कस्बा जखौरा में एक लड़की के साथ हो चुकी है. सोमवार को उसकी गोद भराई के लिए हमें वहीं जाना था. हमारे मोहल्ले में भागवत कथा चल रही है. रविवार को खाना खाने के बाद करीब 3.00 बजे उसने अपनी मां से कहा कि वो भागवत कथा सुनने जा रहा है. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. पिता काशीराम ने आगे बताया कि मेरी चार बेटियां और दो बेटे हैं. वह 6 संतानों में तीसरे नंबर का था. उससे बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है. अब बालकिशन की शादी होनी थी. मेरा बेटा किसी चीज का सेवन नहीं करता था. गुटखा तक नहीं खाता, अब वहां सिगरेट कैसे मिली, यह हम नहीं जानते. काशीराम ने आगे कहा कि लड़की का घर हमारे घर से 100 मीटर की दूरी पर है. मैं नहीं जानता कि मेरा बेटा उससे बात करता था या उसे जानता था. वो लड़की कभी मेरे घर नहीं आई और न ही हमने दोनों को कभी एक साथ देखा. हम सिर्फ इतना जानते हैं कि जखौरा में जिस लड़की से हमारे बेटे की शादी तय हुई थी, वह लड़की मेरे बेटे को पसंद थी. उसने शादी के लिए हां भी कह दी थी. हम गोद भराई की तैयारी कर रहे थे. पूरा सामान लेकर आ गए थे.

घर वाले रिश्ते को नहीं करते कबूल इसलिए किया सुसाइड- पड़ोसी वहीं मंगलवार को बालकिशन और रिमझिम का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. डॉक्टरों की मानें तो दोनों के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्वाइजनिंग से दोनों की मौत की आशंका है. हालांकि, मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने के चलते दोनों का बिसरा प्रिजर्व कर लिया गया है. इधर, रिमझिम के परिजनों ने उसके शव को तालबेहट क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में दफनाया है. वहीं प्रेमी बालकिशन का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया है. वहीं इलाके में चर्चा है कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में सभी जानते थे. दोनों अलग-अलग मजहब के थे. लड़की को लड़के की शादी तय हो गई है, इस बारे में पता चल गया था. दोनों के घर वाले दोनों के रिश्ते को कबूल नहीं करते. इसलिए दोनों ने सुसाइड कर लिया. वहीं सीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि बेतवा नदी के किनारे युवक-युवती के शव मिले थे. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था. जांच-पड़ताल की गई है. बिसरा सुरक्षित किया गया है. इसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत की सटीक जानकारी हो सकेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?