रायपुर/खैरागढ़
वनविभाग में नियमानुसार कार्य न होने की शिकायत तो आम है पर वर्तमान में छत्तीसगढ़ के वनमंडल खैरागढ़ में हरे सैगोन वृक्षों की अवैध कटाई का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी शिकायत पत्रकार एवं RTI कार्यकर्ता श्री संजय कश्यप ने की है, जिसपर अपर मुख्य वन संरक्षक (संरक्षण) अरण्य भवन के द्वारा रायपुर से टीम भेज कर जांच कराने का आश्वासन दिया है, जांच टीम की अध्यक्षता ACF श्री संदीप कर रहें हैं, उन्होंने दो दिन की जांच पर लगभग 181 ठूठ पाए हैं, वर्तमान में जांच टीम रायपुर वापसी कर ली है, वे 2 – 3 दिन रुक कर पुनः जांच करने आने का आश्वासन दिया है पर सप्ताह बीत जाने के बाद भी वे अभी तक नहीं आएं हैं, देखना है कि जांच टीम लौटती है कि नही या उच्चाधिकारी मामले को लीपापोती करने का निर्देश तो नही देतें हैं क्योंकि वर्तमान में 181 ठूठों का मिलना ये तय करता है कि हर वृक्षों की शिकायत सहीं हैं और गंभीर है, यदि नियमानुसार कार्यवाही हो तो इसमें परिक्षेत्र अधिकारी से लेकर वनमंडलाधिकारी तक लपेटे में आना तय है।













