Winter Alert: कश्मीर में शीतलहर, मैदान में धुंध ने बढ़ाई ठिठुरन; नए साल से पहले कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली। पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गईं हैं। इससे मैदानों में भी ठंड में इजाफा हुआ और पंजाब, दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में बुधवार को कोहरे की घनी चादर ने आम जीवन की रफ्तार थाम दी। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में 27 दिसंबर को ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है। आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी से भी हवाएं आएंगी, जिसके कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। उन्होंने बताया कि, ‘पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई… ऐसे में तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की उम्मीद है। उन्होंने आगे बताया कि अगले दो से तीन दिनों तक पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में 20 ट्रेनें कोहरे के कारण देरी से पहुंचीं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पारा शून्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़कने से मंगलवार की रात इस सीजन में सबसे सर्द रही। वहीं लेह -12.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा।

हिमाचल प्रदेश में कई जगह मंगलवार रात से हो रही बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 226 सड़कें बंद रहीं। जोत में पिछले 24 घंटों में 10 सेमी बर्फबारी हुई। इसके बाद खदराला (5 सेमी), पूह (2 सेमी), सांगला (1.2 सेमी) और केलोंग (1 सेमी) में बर्फबारी हुई। लाहौल- स्पीति जिले का ताबो हिमाचल प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का तापमान शून्य से 10.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के सभी विभाग प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने को तैयार हैं। राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में घना कोहरा छाने और दृश्यता बिगड़ने से राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कई प्रमुख ट्रेनों में विलंब हुआ। इनमें दक्षिण एक्सप्रेस के अलावा मुंबई सेंट्रल राजधानी जैसी प्रीमियम ट्रेन भी लेट हुई। इसी तरह जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस भी लेट हुई। मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 5:30 बजे घने कोहरे के कारण दृश्यता 100 मीटर रही। एक्यूआई 333 के साथ बेहद खराब श्रेणी में रही।

कश्मीर के हर जिले में गिरा रात का पारा, गलन बढ़ी
कश्मीर में शीतलहर से रात का पारा लगातार गिरने से गलन बढ़ गई है। डल झील समेत अन्य जलाशय जम गए हैं। घाटी के अधिकांश जिलों में रात का तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है। मंगलवार रात भद्रवाह के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 27 व 28 दिसंबर को भी प्रदेश में बर्फबारी के आसार हैं।

राजस्थान में आज बारिश के आसार
राजस्थान के कई इलाकों में बुधवार को कोहरा छाया रहा और 26 दिसंबर से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राज्य में 6.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ पिलानी (झुंझुनू) और गंगानगर सबसे सर्द रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?