104 करोड़ रूपये के विकास कार्यों से होगा गरियाबंद जिले की सड़कों का कायाकल्प

० विधायक रोहित साहू के प्रयासों से मिली अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति

गरियाबंद। राजिम विधानसभा के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के सतत प्रयासों से विधानसभा सहित गरियाबंद जिले के अनेक मार्गों के नवीनीकरण, पीएम जनमन की सड़कों, अन्य मरम्मत कार्य, पुल निर्माण और पेंच वर्क के लिए लगभग 104 करोड़ रूपये राशि की मंजूरी मिली है। उक्त कार्यों में सड़क नवीनीकरण कार्य तहत अकलवारा से फिंगेश्वरी 96.32 लाख रुपये, दादरगाँव से छतरमड़ई 53.53 लाख रूपये ,कांटाखुसरी से राजपुर व्हाया धरमपुर 42.01 लाख रूपये,मोंगरा से बिरनीबाहरा 109.22 लाख रूपये ,परसदाखुर्द से पिपरहट्टा 29.39 लाख रुपये,पाटसिवनी से जामली 61.08 लाख रूपये,रक्सी से नवाडीह (केंवटीझर) 62.38 लाख रूपये ,कोकड़ी से भिलाई 67.62 लाख रूपये,लोहारी से गोड़लबाय 142.90 लाख रूपये,महेन्द्रगढ़ से सातधार 72.24 लाख रूपये,डड़ईपानी से धवलपुर 145.32 लाख रूपये,मैनपुर से गोबरा 298.89 लाख रूपये,सिहार से जिड़ार 48.42 लाख रूपये,गरीबा से गोना 292.27 लाख रूपये,ध्रुवापारा नाला से स्टेट हाइवे 42.16 लाख रूपये ,ऊपरपीटा से दहीगाँव 32.56 लाख रूपये,बारूला से कौँदकेरा 36.99 लाख रूपये,बारूला से पोटिया 127.79 लाख रूपये,कसेरु से आमझर 119.96 लाख रूपये की सड़क शामिल हैं। पीएम जनमन योजना के तहत वर्ष 2023-24 के कार्यों में छुईहा से कसेरूडीह व्हाया कमारपारा 180.54 लाख रूपये,बनगंवा से कमारपारा रोड 33.19 लाख रूपये,रक्सा से कमारपारा 87.07 लाख रूपये,कुंडेल कमारपारा से कसेरूडीह 177.44 लाख रूपये,गुंडरदेही से बमहनदेही 81.7 लाख रूपये,खैरझिटी से कमारपारा भेंडरी 95.13 लाख रूपये,फिंगेश्वरी से तालाबपारा 45.94 लाख रूपये,अकलवारा से कमारपारा 72.06 लाख रूपये,मड़ेली से कमारपारा 46.28 लाख रूपये,नवापारा बी से कमारपारा 106.3 लाख रूपये,फुलझर से खदराही 163.67 लाख रूपये,रवेली से कमारटोला 86.46 लाख रूपये,रवेली जरगांव से कमारपारा 37.08 लाख रूपये,रवेली जरगांव से खपरापारा 64.50 लाख रूपयेघटकर्रा स्कूल से कमारपारा 40.89 लाख रूपये,रामनगर पारा से कमारपारा 37.37 लाख रूपये,सेम्हरा से स्कूलपारा छतरपुर 200.39 लाख रूपये,राजपुर छतरपुर से कमारपारा,134.41 लाख रूपये,हीराबतर से कोकड़ाछेरा 95 लाख रूपये, बनवापारा से बांजीबहलीपारा 70.52 लाख रूपये,बुरजाबहाल से कमारपारा 102.05 लाख रूपये, बनवापारा से खासरपारा 111.26 लाख रूपये, बुरजाबहाल से बंदपारा 109.65 लाख रूपये,बनवापारा बस्ती से खरकारपारा 50.39 लाख रूपये,बुरजाबहाल से कंडियापारा कमारपारा 81.11 लाख रूपये,तुहामेटा से भालूकोना 103.58 लाख रूपये,जिड़ार से जरहीडीह (डोंगरीपारा) 114.21 लाख रूपये,जाड़ापदर से कमारपारा 181.93 लाख रूपये,डुमाघाट से चचारपारा 127 लाख रूपये,कांडसर से रताखंड 187.52 लाख रूपये,डुमाघाट से चिटकीमुड़ा 193.74 लाख रूपये,कांडसर से काटेसेमल 174.44 लाख रूपये,उसरीजोर से कमारपारा गोलामाल 148.19 लाख रुपये,गोलामाल से अड़कीभाठा 188.24 लाख रूपये घूमरापदर से छोटेडोंगरीपारा 179.37 लाख रूपये।

इसी प्रकार पीएम जनमन वर्ष 2024-25 की आगामी कार्ययोजना बैच-2 के लिए भी प्रशासकीय स्वीकृति विधायक रोहित साहू के प्रयासों से मिली है जिनमें गोंदलाबाहरा से उलटपारा 1.70 किमी के लिए लागत 102.18 लाख रूपये, दीवना से कमारपारा 2.10 किमी के लिए 117.52 लाख रूपये, नागाबुड़ा से चट्टानपारा 6.00 किमी हेतु 33.39 लाख रूपये, छिन्दौली (गोंदलाबाहरा) 135.48 करोड़ रूपये,खरखरा से कमारपारा 95.06 लाख रूपये,हाथबाय से चिखली 209.72 लाख रूपये,कोटरीछापर से भुइयाडेरा 121.72 लाख रूपये, मरौदा से बम्हनी 90.26 लाख रूपये,सिकासार रोड से अच्छाछेड़का 94.33 लाख रूपये,कमारभौदी से कमारपारा 406.43 लाख रूपये, डुमरबाहरा से ऊंडापारा 156.64 लाख रूपये,पंचायत भवन से कमारपारा ओंढ़ 89.62 लाख रूपये,नेशनल हाइवे 130 सी से टिमनपुर 57.72 लाख रूपये,खरीपथरा से टेकनापारा बासनपानी 200.12 लाख रूपये की स्वीकृति शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न आठ मार्गों के मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग से लगभग 111.26 लाख रूपये की भी मंजूरी मिली है जिनमें परसदाजोशी से रक्सा,12.54 लाख रूपये,कोसमखूंटा से रजकट्टी 19.87 लाख रूपये, फिंगेश्वर पसौद से भाठापारा पहुँच मार्ग 5.40 लाख रूपये,दूतकैया खपरी से अरण्ड 12.20 लाख रूपये,सोनेसिल्ली से पथर्री सरगोड़ 19.69 लाख रूपये,सरनाबहाल से घुमरापदर 17.05 लाख रूपये,कंडेकेला से गुरूजीभाठा (अ) 12.83 लाख रूपये,चिचिया से गोटियापारा 11.68 लाख रूपये शामिल हैं। इसके अलावा छह पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है जिनमें कसाबाय पतोरादादर मार्ग पर चचगी नाला में पुल निर्माण के लिए 394.11 लाख रूपये, बीजापाल से जोगीडीपा मार्ग पर बघनई नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण सह पहुँच मार्ग हेतु 519.75 लाख रूपये,कासरबाय से पतोरादादर मार्ग पर 135 मीटर पुराने पुल के स्थान पर नया पुल निर्माण कार्य 535.30 लाख रूपये, हरदी कासरबाय बहेराबुड़ा मार्ग पर पगारनाला में पुल निर्माण हेतु 509.60 लाख रूपये तथा कनसिंघी जटियाटोला मार्ग में सूखानदी पर पुल निर्माण हेतु 603.18 लाख रूपये की स्वीकृति शामिल हैं। इन सभी विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रवासियों व गरियाबंद जिलेवासियों ने राजिम विधायक रोहित साहू का आभार जताया तथा विधायक रोहित साहू ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रदेश के मुख्य्मंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्रीद्वय, अरुण साव, विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार प्रकट किया। विधायक रोहित साहू ने कहा कि क्षेत्र व जिले के विकास के लिए हमारा जो संकल्प था उन संकल्पों को पूर्ण करने सतत प्रयासरत हैं और आगे भी जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्य होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?