Allu Arjun: हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा’ का राज, रजनीकांत-प्रभास के बाद सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले अभिनेता बने अल्लू अर्जुन

एंटरटेनमेंट न्यूज़। दिग्गज फिल्म निर्माता व अभिनेता अल्लू अरविंद उनके पिता हैं, तो मेगास्टार चिरंजीवी फूफा। अल्लू अर्जुन को कभी लुक के लिए ट्रोल किया जाता था, लेकिन पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान भी जिस तरह उनके प्रशंसकों के लिए छोटा पड़ गया, उससे यही लगता है कि दक्षिण का यह सुपरस्टार पूरे देश पर छा जाने के लिए तैयार है।

थलाइवा यानी रजनीकांत और बाहुबली उर्फ प्रभास के बाद हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की सुपर रिच लिस्ट में शामिल हो गए हैं आइकॉन, स्टाइलिश स्टार, बनी और अब पुष्पा राज के नाम से मशहूर अल्लू अर्जुन। 42 वर्षीय अल्लू देश के सबसे महंगे अभिनेताओं में शुमार हो गए हैं। करीब 460 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक अल्लू वर्ष 2021 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के सीक्वल में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की वजह से खासे चर्चा में हैं। फिल्म रिलीज के पहले ही दिन हैदराबाद के एक सिनेमा घर में उन्हें देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि भगदड़ में एक महिला प्रशंसक की मौत हो गई और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके लिए अल्लू अर्जुन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह दक्षिण के तो सुपरस्टार हैं ही, हिंदी समेत अन्य भाषायी क्षेत्रों में भी उनकी लोकप्रियता बलंदियां छू रही है।

हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा’ का राज
थलाइवा यानी रजनीकांत और बाहुबली उर्फ प्रभास के बाद हिंदी बेल्ट में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले दक्षिण भारतीय अभिनेताओं की सुपर रिच लिस्ट में शामिल हो गए हैं आइकॉन, स्टाइलिश स्टार, बनी और अब पुष्पा राज के नाम से मशहूर अल्लू अर्जुन। 42 वर्षीय अल्लू देश के सबसे महंगे अभिनेताओं में शुमार हो गए हैं। करीब 460 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक अल्लू वर्ष 2021 में आई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ के सीक्वल में बनी फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की वजह से खासे चर्चा में हैं। फिल्म रिलीज के पहले ही दिन हैदराबाद के एक सिनेमा घर में उन्हें देखने के लिए इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि भगदड़ में एक महिला प्रशंसक की मौत हो गई और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके लिए अल्लू अर्जुन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वह दक्षिण के तो सुपरस्टार हैं ही, हिंदी समेत अन्य भाषायी क्षेत्रों में भी उनकी लोकप्रियता बलंदियां छू रही है।

एक झलक के लिए उमड़ पड़ी थी भारी भीड़
इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि लाखों लोगों को अपने आंचल में समा लेने वाला पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान ‘पुष्पा: द रूल’ के प्रमोशन के दौरान प्रशंसकों के लिए छोटा पड़ गया था। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी सिनेमा में करीब 70 करोड़ रुपये का कारोबार कर शाहरुख खान की ‘जवान’ (65.5 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया है। चालीस से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके अल्लू अर्जुन ने अपने दादा अल्लू रामालिंगा और पिता अल्लू अरविंद की फिल्मी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की है। वह बेहतरीन डांसर तो हैं ही, अपनी हर फिल्म में नए लुक के लिए भी जाने जाते हैं।

पढ़ने, गाने और पेंटिंग के शौकीन
एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, छह फिल्मफेयर और तीन नंदी पुरस्कार हासिल करने वाले अल्लू अर्जुन पढ़ने गाने, फोटोग्राफी और पेंटिंग करने के काफी शौकीन हैं। वह पढ़ने के लिए अपने काम से कैसे भी समय चुरा लेते हैं। डॉ. स्पेसर जॉनसन की ‘हू मूव्ड माई चीज?’ पुस्तक उन्हें काफी पसंद है। अल्लू अपने पसंदीदा अभिनेता और फूफा चिरंजीवी की फिल्म ‘इंद्र’ को 15 से ज्यादा बार देख चुके हैं। अर्जुन को गाने का इतना शौक है कि 2016 में आई तेलुगु फिल्म ‘सरैनोडु’ के लिए एक गाना खुद ही गाया था। अर्जुन सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते हैं और अपने जन्मदिन पर खुद रक्तदान करने के अलावा शिविर का आयोजन भी करते हैं। केरल में तो वह मल्लू अर्जुन के नाम से प्रख्यात है।

ससुर ने ठुकरा दिया था रिश्ता
उनकी शादी 2011 में हिंदू रीति-रिवाजों से तेलंगाना के एक बड़े बिजनेसमैन चंद्रशेखर रेड्डी की बेटी स्नेहा से हुई। अर्जुन और स्नेहा की मुलाकात एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। अर्जुन के परिवार की ओर से रिश्ते का पहली बार प्रस्ताव गया, तो चंद्रशेखर ने इन्कार कर दिया था। बाद में वह तैयार हुए। स्नेहा ने अमेरिका से स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। अर्जुन के दो बच्चे-बेटा अयान और बेटी अरहा है। अरहा ‘शाकुंतलम’ फिल्म में बाल भरत की भूमिका निभा चुकी है। अल्लू अर्जुन ऐश्वर्या राय के बड़े प्रशंसक रहे हैं।

‘पुष्पा’ ने बनाया मेगास्टार
अल्लू अर्जुन ने तीन वर्ष की उम्र में 1985 में विजेता फिल्म में काम किया। 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गंगोत्री’ में अपनी भूमिका के कारण स्टारडम के शिखर पर पहुंचे। हालांकि, 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ ने उन्हें रातों-रात मेगास्टार बना दिया। पुष्पा के गाने, संवाद और ‘झुकेगा नहीं साला’ स्वैग ने दुनिया भर को अल्लू अर्जुन का दीवाना बना दिया था। इस स्वैग की विदेशी खिलाड़ियों और कलाकारों ने भी खूब नकल की। एक समय ऐसा भी था, जब अल्लू अर्जुन को उनके लुक के लिए काफी ट्रोल किया जाता था। पुष्पा के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन की आवाज जाने- माने अभिनेता श्रेयस तलपड़े ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?