ठंड में और बढ़ जाती है छत्तीसगढ़ की खूबसूरती, जन्नत से कम नहीं ये टूरिस्ट डेस्टिनेशन

24 नवंबर 2024  रायपुर:- ठंड का मौसम छत्तीसगढ़ में पर्यटन प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। राज्य के प्राकृतिक स्थलों की खूबसूरती ठंड के दिनों में और भी निखर जाती है। यहां के वॉटरफॉल्स, घाटियां, और नेशनल पार्क्स, सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ के कुछ बेहतरीन पर्यटन स्थलों के बारे में, जो ठंड में घूमने के लिए परफेक्ट हैं।

बारनवापारा वाइल्डलाइफ सेंचुरी
रायपुर से 100 किलोमीटर दूर स्थित यह सेंचुरी 245 वर्ग किलोमीटर में फैली है। यहां आप वन्यजीवों की विविधता के साथ प्रकृति का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।

Chhattisgarh Tourism

मैनपाट
सरगुजा जिले का यह स्थान छत्तीसगढ़ का ‘शिमला’ कहलाता है। ठंड के दिनों में यहां का तापमान शून्य से नीचे चला जाता है, जो इसे सैलानियों का फेवरेट डेस्टिनेशन बनाता है।

Mainpat Chhattisgarh

चित्रकोट जलप्रपात
‘भारत का नियाग्रा’ कहा जाने वाला यह जलप्रपात जगदलपुर से 39 किलोमीटर की दूरी पर है। 98 फीट की ऊंचाई से गिरता इंद्रावती नदी का पानी, ठंड में इंद्रधनुष का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है।

चित्रकूट जलप्रपात, छत्तीसगढ़ - टाइम्स ऑफ इंडिया यात्रा

हांदवाड़ा जलप्रपात
घने जंगलों के बीच स्थित यह जलप्रपात करीब 500 फीट की ऊंचाई से गिरता है। ठंड में यहां का नजारा सैलानियों को लुभाता है।

Bastar News - chhattisgarh news view of bastar39s highest and beautiful  handwara waterfall | बस्तर के सबसे ऊंचे व खूबसूरत हांदावाड़ा जलप्रपात का  नजारा | Dainik Bhaskar

बुका और सतरेंगा
कोरबा जिले का यह नया डेस्टिनेशन एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए फेमस है। ‘गोल्डन आइलैंड बुका’ में आप फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और घुड़सवारी का आनंद ले सकते हैं।

चिल्फी घाटी: कवर्धा जिले की यह घाटी रोमांचक ड्राइविंग के लिए परफेक्ट है। ठंड में यहां का तापमान इतना गिर जाता है कि ओस की बूंदें जम जाती हैं, जो इसे एक अनोखा अनुभव बनाती हैं।

कांगेर वैली नेशनल पार्क
बस्तर का यह नेशनल पार्क वन्यजीवों और वनस्पतियों की विविधता के लिए जाना जाता है। ठंड के मौसम में यह पर्यटकों के लिए आदर्श स्थान है।

अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य
बिलासपुर से 55 किलोमीटर दूर स्थित यह अभ्यारण्य प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

छत्तीसगढ़ की ठंड में सिमटी यह खूबसूरती हर किसी को यहां आने के लिए मजबूर कर देती है। आप भी इस बार ठंड के मौसम में इन स्थानों का अनुभव ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?