CG News: कुख्यात बदमाश अमित जोश के बाद उसके परिजनों पर कार्रवाई, बदमाश के जीजा ने बीएसपी मकान में किया कब्जा, नोटिस चस्पा

रायपुर। बीतें दिनों भिलाई एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात अपराधी अमित जोश के जीजा लक्की जार्ज ने बीएसपी के सेक्टर- 5 स्थित क्वाटर में दोबारा अवैध कब्जा कर लिया हैं। जिसपर मंगलवार को बीएसपी नगर सेवाएं विभाग की टीम मौके पर पहुंची। इससे पहले ही पूरा परिवार वहां ताला लगाकर गायब हो गया था। टीम ने क्वाटर खाली करने का नोटिस क्वाटर के दरवाजा सहित कई स्थानों पर चस्पा कर दिया है। वहीं बिजली कनेक्शन काट दिया है।

उल्लेखनीय है कि, बीते जून माह में कुख्यात अपराधी अमित जोश द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम के पास दो युवकों पर फायरिंग की घटना के बाद फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस व जिला प्रशासन के साथ बीएसपी प्रबंधन ने अमित जोश, उसके जीजा लक्की जार्ज एवं उनके द्वारा बीएसपी आवासों में किए गए अवैध निर्माण व कब्जा को तोड़ने कार्रवाई की गई थी। अमित ने सेक्टर-5 में स्ट्रीट 13, 1ए में भी अवैध कब्जा कर लिया था। यहां उसका जीजा लक्की जार्ज रहता था। संयुक्त टीम ने वहां जून में कार्रवाई करते हुए आवास के सामने हुए निर्माण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया था। इसके अलावा क्वाटर को खाली कराने के बाद उसे सील कर दिया था।

अमित जोश के फालोअर्स भी बदमाश

जानकारी के अनुसार, बाद में लक्की जार्ज का परिवार दोबारा वहां रहने लगा था। बता दें कि, राज्य में करीब 13 साल बाद पुलिस ने कुख्यात बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया। तब से अमित के आपराधिक प्रवृत्ति और उसके दोस्तों को लेकर शहर में चर्चाएं शुरू हो गई है। बदमाश ने इंस्टाग्राम पर गैंगस्टर 2020 नाम से अपनी आइडी बनाई थी, और उसे 281 लोगों ने फालो भी किया था। खास बात तो ये है कि, अमित जोश को फालो करने वालों में भी कई लोग आपराधिक किस्म के लोग हैं। जिनमें कुछ तो जेल में हैं। कुछ लोगों ने चाकू लेकर अपनी तस्वीर खिंचवाई है और उसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

बता दें कि, आठ नवंबर को पुलिस ने कुख्यात बदमाश अमित को मार गिराया था। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी आइडी बनाई थी, और उसमें सिर्फ दो फोटो और दो वीडियो अपलोड किया था। दोनों फोटो न्यायालय में पेशी के दौरान वहां के बैरक के भीतर के है। वहीं दो वीडियो में से एक वीडियो में वो जेल से बाहर निकलता दिख रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में उसके हाथ में हथकड़ी लगी दिख रही है और संभवतः वो किसी थाना का लग रहा है। उसके इंस्टाग्राम आइडी में उसे फालो करने वालों को देखकर यह स्पष्ट हो रहा है कि, उसने अपने साथ कई अपराधियों को जोड़ने का भी प्रयास किया था। जो भविष्य में भयंकर गैंगवार का रूप ले सकता था। अब पुलिस उसकी इंस्टाग्राम आइडी से बदमाशों को चिह्नित कर उनकी कुंडली खंगालकर उचित कार्रवाई करने की तैयारी में है।

आदतन अपराधी प्रांजल यादव ने अपलोड की है चाकू वाली फोटो

बता दें कि, एनकाउंटर में ढेर हुए कुख्यात बदमाश अमित जोश का एक फालोवर प्रांजल यादव भी आदतन अपराधी है। जो खुद को छोटा जोश बोलता हैं।दीवाली के समय उसने एक युवक को चाकू मारा था। तब मोहन नगर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प्रांजल ने अपनी आइडी में अपनी कई फोटो व वीडियो अपलोड किए हैं। इसमें एक फोटो में वो चाकू लिए दिख रहा है। वहीं उसने अपनी गर्दन पर टैटू बनवाया है। इसमें उसने मृत्यु के नीचे 302 लिखवाया है। वहीं एक युवक की आइडी में उसका नाम हरिया दादा लिखा है। इसे देखकर यह लग रहा है कि वो खुद को एक गुंडा के रूप में दिखाने का प्रयास कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?