आज का इतिहास 8 नवंबर : जब ATM के बाहर लग गई थी कतार, पूरे हुए नोटबंदी के 7 साल

On This Day in History 8 Nov:- 8 नवंबर 2016 की तारीख हर आम और खास आदमी के जहन में रह गई. ये वहीं दिन था जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इस घोषणा के तहत 1000 और 500 के नोटों को बैन कर दिया गया. इस एक आदेश से उस समय बाजार में चल रहे 86 फीसदी करेंसी महज कागज के टुकड़े सामान हो गए. ये सूचना लोगों में आग की तरह फैली. कैश निकालने के लिए बैंकों और एटीएम के बाहर कतारें लगनी शुरू हो गई. 100 से ज्यादा मौत हुई. सरकार ने नोटबंदी को काले धन के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार बताया. लेकिन, भारतीय रिजर्व बैंक की रिपोर्ट कहती है कि 99% करेंसी बैंकों में वापस आ गए. नोटबंदी के फैसले से छोटे कारोबारियों को बहुत नुकसान हुआ.

आज के इतिहास का दूसरा अंश मेडिकल के क्षेत्र में एक अहम घटना का भी गवाह है. 8 नवंबर साल 1895, ये वो दिन था जब पहली बार X-रे फिल्म निकली गई. X-रे की खोज के पीछे भी एक रोचक कहानी है. दरअसल वैज्ञानिक विल्हन कॉनरैड रोन्टजन कैथोड रेडिएशन पर प्रयोग कर रहे थे. उन्हें महसूस हुआ कि X-रे इंसानी ऊतकों को पार कर जाती है. फोटो लेते समय इस बीच उनकी पत्नी का हाथ आ गया था जिसमे सिर्फ उनकी हड्डी दिखी. और इस तरह X-रे की खोज हुई. बाद में इस खोज के लिए रोन्टजन को 1901 में फिजिक्स का नोबेल प्राइज दिया गया.

इसी के साथ आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश अनुभवी राजनीतिज्ञ में शुमार लाल कृष्ण आडवाणी के जन्म से जुड़ा है. 8 नवंबर साल 1927 में आज ही के दिन लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म हुआ था. बता दें लाल कृष्ण आडवाणी अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहे हैं.

देश-दुनिया में 8 नवंबर का इतिहास

1627: मुगल शासक जहांगीर का निधन.

1829: ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक ने सती प्रथा खत्म करने की पहल की.

1920ः भारत की प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना सितारा देवी का जन्म.

1929ः भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का जन्म.

1939ः एडोल्फ हिटलर की हत्या के लिए टाइम-बम लगाया था. किस्मत से हिटलर बच गया.

1956ः संयुक्त राष्ट्र ने सोवियत संघ से यूरोपीय देश हंगरी से हटने की अपील की.

1972: होम बॉक्स ऑफिस (HBO) लॉन्च हुआ, जो अमेरिका का सबसे पुराना पेड TV चैनल है.

1998ः बांग्लादेश में पहले प्रधानमंत्री शेख मुजीब-उर-रहमान की हत्या के मामले में 15 लोगों को मौत की सजा.

1999ः राहुल द्रविड़ और सचिन तेंडुलकर ने वन-डे क्रिकेट मैच में 331 रन की साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया.

2008ः भारत का पहला मानव रहित अंतरिक्ष मिशन चन्द्रयान-1 चन्द्रमा की कक्षा में पहुंचा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?