Weather Update: दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, प्रदूषण के स्तर में भी आई गिरावट

Weather Update: दिल्ली में हल्की ठंड आ चुकी है, सुबह और रात में लोग स्वेटर और जैकेट पहनना शुरू कर दिए हैं. हालांकि राजधनी में अभी भी दम घूटने वाली हवा चल रही है. गुलाबी ठंड की वजह से लोगों के चेहरे पर खुशी है. हालांकि मौसम में बदलाव के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. इसके अलावा हवा में घुले प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने की भी समस्या हो रही है.

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम तापमान  32 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है. हवा की गति लगभग 2.57 के आसपास रहने की संभावना जताई गई है.  सूर्योदय सुबह 6 बजकर 38 मिनट पर होगी. वहीं  सूर्योदय का समय शाम 5 बजकर 32 मिनट बताया गया है.

अगले पांच दिनों तक राहत नहीं

राजधानी दिल्ली के लोग अभी सबसे ज्यादा कंफ्यूज है. सुबह में हल्की ठंड के साथ हवाओं में प्रदूषण का एहसास हो रहा है. वहीं दिन में अभी भी धूप और गर्मी बनी हुई है. प्रदूषण के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दिवाली के बाद से लगातार अभी तक हवा में प्रदूषण की एक परत साफ तौर पर देखी जा सकती है. अगले पांच दिनों तक प्रदूषण से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई गई है. हालांकि मौसम बदलाव के बाद राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. क्योंकि बारिश और ठंड के मौसम में प्रदूषण से अक्सर गिरावट आती है. हालांकि ठंड में लोग आग भी जलाते हैं जिसके कारण प्रदूषण आसपास के इलाकों में बढ़ भी जाता है.

58 टीमें तैनात

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को औसत एक्यूआई 353 तक रहा. मंगलवार को यह AQI इससे भी ज्यादा 373 दर्ज किया गया था. जिसका मतलबा है कि प्रदूषण का स्तर लगातार घटता जा रहा है. हालांकि अभी लोगों से आंख और नाक में जलन और गले में खराश की शिकायत सामने आ रही है. राजधानी में प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए औद्योगिक क्षेत्रों से होने वाले प्रदूषण पर नजर बनाए रखने के लिए 58 टीमों को तैनात किया गया है. जो लगातार 21 बिंदुओं पर काम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?