CG News : नवा रायपुर में तीन दिवसीय भव्य राज्योत्सव का आज आगाज, सीएम डॉ.मोहन यादव करेंगे शुभारंभ, फ्री बस की सेवा, बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस …

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर हैं। बता दें कि इस तीन दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन 4 से 6 नवंबर तक नवा रायपुर अटल नगर स्थित राज्योत्सव स्थल में होगा। राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा का काम तेजी से कराया जा रहा है। शासकीय योजनाओं व उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की प्रदर्शनी स्टॉल लगाने की तैयारी में जुटे हैं।

सीएम डॉ.मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

बता दें कि इस राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव का उद्घाटन 4 नवंबर को शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि होंगे। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में 5 नवंबर को राज्योत्सव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

CM डॉ मोहन ने छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की दी बधाई

वहीं इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज से छत्तीसगढ़ का राज्योस्तव शुरू होगा। सीजी के गठन में पूर्व पीएम अटल अटल बिहारी वाजपेयी जी का बड़ा योगदान है। विकास से लेकर हर तरह से एमपी और सीजी का रिश्ता है। वहीं उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ का विकास डगमगा गया था।

ख्याति प्राप्त कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 4 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 4.30 बजे से होगी। बॉलीवुड के पार्श्व गायक शांतुन मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति रात्रि 7.45 बजे से होगी। इससे पहले रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोकनृत्य की झलकियां, मोहन चौहान व साथी द्वारा आदिवृंदम, सुनील सोनी व टीम द्वारा क्षेत्रीय नृत्य संगीत तथा विद्या वर्चस्वी द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी। 5 नवंबर को शाम 5 बजे से पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा, सुरेन्द्र साहू, भोला यादव व साथियों द्वारा लोक धुन, मोहन नायडू व साथियों द्वारा द मून लाइट रागा, राजेश अवस्थी, आरू साहू व नीति मोहन की प्रस्तुति होगी। 6 नवंबर को अनुराग शर्मा द्वारा अनुराग स्टार नाइट, मनोज प्रसाद द्वारा इंडियाज गॉट टैलेंट मल्लखंभ, सवि श्रीवास्तव द्वारा जादू बस्तर व पवनदीप तथा अरूनिता के पार्श्व गायन की प्रस्तुति होगी।

राज्योत्सव में बनेंगे लर्निग ड्राइविंग लाइसेंस, आरटीओ कार्यालय लगाएगा स्टॉल

रायपुर का आरटीओ ऑफिस आम जनों की सुविधा के लिए अगले तीन दिन राज्योत्सव स्थल तूता में लर्निंग लाइसेंस बनाएगा। इसके लिए आरटीओ कार्यालय राज्योत्सव स्थल पर सुसज्जित स्टॉल लगा रहा है। यह स्टॉल कृषि विभाग के स्टॉल बाजू में लगेगा। वाहन चलाने के लिए लर्निंग लाइसेंस बनाने वाले ज़रूरी दस्तावेज के साथ स्टॉल में लाइसेंस बनवा सकते है।

राज्योत्सव के लिए दर्शकों को मिलेगी निःशुल्क बस सेवा

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नवा रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय व्यापार परिसर तूता में तीन दिनी राज्योत्सव का आयोजन किया जा रहा है। रायपुर शहर से राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस आने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा दर्शकों को 4 से 6 नवंबर तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। चार तारीख़ से दोपहर तीन बजे से हर घंटे बसें तूता नवा रायपुर के लिये रवाना होंगी। बता दें कि निःशुल्क बस सेवा रायपुर शहर के रेलवे स्टेशन स्टैंड, कालीबाडी चौक, पचपेड़ी नाका और भाटागाँव नये बस स्टैंड से संचालित होंगी। ऐसी बसों पर ‘राज्योत्सव हेतु निःशुल्क बस सेवा’ प्रदर्शित रहेगा। रायपुर शहर से बसें दोपहर तीन बजे, चार बजे, पाँच बजे, शाम छह बजे, सात बजे, आठ बजे और रात्रि नौ बजे रवाना होंगी। इसी तरह तूता राज्योत्सव स्थल से रायपुर शहर वापसी के लिए यही बसें शाम चार बजे, पाँच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, रात्रि नौ बजे और अंतिम बस रात्रि दस बजे रवाना होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?