13 डिब्बे पटरी से उतरे, 19 लोग घायल, जानिए कैसे हुआ हादसा

 

Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु में शुक्रवार रात मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस (12578) एक मालगाड़ी से टकरा गई. हादसा रात 8:30 बजे कवराई पेट्टई रेलवे स्टेशन के पास हुआ. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अब तक जो अपडेट सामने आए हैं, उनमें किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है.

दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, ट्रेन में 1360 यात्री सवार थे, लेकिन किसी की मौत की सूचना नहीं है. हादसे के दौरान ट्रेन के 12 से 13 डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बे में आग लग गई.


कैसे हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ने पोन्नेरी स्टेशन पार करने के बाद मुख्य लाइन पर चलने का ग्रीन सिग्नल प्राप्त किया था.  कवराई पेट्टई रेलवे स्टेशन के पास अचानक ट्रेन में तेज झटका लगा, जिसके बाद ट्रेन मुख्य लाइन छोड़कर लूप लाइन में चली गई, जहां एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी. इसी मालगाड़ी से ट्रेन की टक्कर हो गई. हादसे के समय ट्रेन की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा थी.

तमिलनाडु सरकार बचाव कार्य में जुटी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना के बाद तुरंत मंत्री अवादी नासर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है. यात्रियों की मदद और उनकी आगे की यात्रा के लिए विशेष टीम बनाई गई है. चेन्नई से रिलीफ वैन और बचाव टीमें घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया.

रेलवे मिनिस्ट्री ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
चेन्नई डिवीजन: 04425354151, 04424354995
समस्तीपुर: 06274 8102918840
दरभंगा: 06272 8210335395
दानापुर: 9031069105
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन: 75250395586

हादसे के बाद इन 7 रेलगाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया

  • 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
  •  12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
  • 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
  • 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
  • 13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
  • 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?