यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इस रूट की 9 ट्रेनें रद्द, अगले कुछ दिनों तक सफर में परेशानी, देखे पूरी लिस्ट

रायपुर। बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के भाटापारा-हथबंध सेक्शन में लो ट्रैफिक पावर ब्लॉक के कारण रेलवे अधिकारियों ने बिलासपुर-रायपुर मेमू समेत नौ पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे प्रशासन ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट गतिविधियों के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को पावर ब्लॉक निर्धारित किया है। इस दौरान रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए रिलीविंग गर्डरों की लॉन्चिंग की जाएगी।

बता दें कि, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल द्वारा भाटापारा-हथबंध सेक्शन में रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के लिए रिलीविंग गर्डरों की लॉन्चिंग की जाएगी। इस कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए 26, 27 और 29 सितंबर को लो-पावर ट्रैफिक ब्लॉक लागू किया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने पर ट्रेन सेवाओं की परिचालन क्षमता में वृद्धि होगी। रेलवे अधिकारियों ने नौ ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, और 26 सितंबर को 12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चलेगी। इसी तरह 22894 हावड़ा-साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस भी दो घंटे देरी से चलेगी। 29 सितंबर को ट्रेन नंबर 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर और गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

* बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08727 और 08728 26 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
* ट्रेन क्रमांक 08719, बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल भी 26 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी।
* बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08261 27 सितंबर को रद्द रहने वाली है।
* रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08275 और 08276 27 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी।
* रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08280 28 सितंबर को नहीं चलेगी।
* बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08734 और 08733 29 सितंबर को रद्द रहेगी।

प्रभावित होने वाली चार ट्रेनें

रेलवे प्रबंधन ने घोषणा की है कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत आने वाले आदित्यपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन के निर्माण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इसके चलते 25 सितंबर से 27 सितंबर तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से जुड़ी चार पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

25 से 27 सितंबर को ट्रेन सेवा 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस संशोधित मार्ग से झारसुगुड़ा रोड-ईबी होकर चलेगी। इसके अलावा 25 से 27 सितंबर तक ट्रेन सेवा 13287/13288 दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस भी संशोधित मार्ग से सिनी-कांद्रा होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?