Aaj Ka Panchang: आज 13 सितंबर का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जानें

Aaj Ka Panchang: आज 13 सितंबर 2024 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और शुक्रवार है. ये 16 दिन के महालक्ष्मी व्रत का पहला शुक्रवार है. इस दिन  मध्यरात्रि अष्टलक्ष्मी (Laxmi ji) की पूजा करें और इस दौरान कनकधारा स्तोत्र (Kanakdhara stotra) का पाठ करें. पूजा में मां को गुलाबी रंग के फूल जरूर चढ़ाएं और खीर का भोग लगाएं. मान्यता है इससे आर्थिक तंगी दूर होती है. धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.

कहते हैं कि शुक्रवार की पूजा में कमल गट्टे की माला से ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नमः स्वाहा।’ मंत्र का 108 बार जाप जरूर करें. पूजा के बाद इन आठ घी के दीपक को प्रज्वलित कर घर की आठों दिशाओं में रख दें और कमल गट्टे की माला को अपनी तिजोरी या पैसे रखने वाले स्थान पर रख दें. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 13 September 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 13 सितंबर 2024 (Calendar 13 September 2024)

तिथि दशमी (12 सितंबर 2024, रात 11.32 – 13 सितंबर 2024 रात 10.30)
पक्ष शुक्ल
वार शुक्रवार
नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा
योग सौभाग्य, रवि योग
राहुकाल सुबह 10.44 – दोपहर 12.17
सूर्योदय सुबह 06.05 – शाम 06.28
चंद्रोदय दोपहर 03.13 – प्रात: 1.28, 14 सितंबर
दिशा शूल पश्चिम
चंद्र राशि धनु
सूर्य राशि सिंह

शुभ मुहूर्त, 13 सितंबर 2024 (Shubh Muhurat)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.32 – सुबह 05.18
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.52 – दोपहर 12.52
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.31 – रात 06.54
विजय मुहूर्त दोपहर 02.38 – दोपहर 03.29
अमृत काल मुहूर्त शाम 04.51 – शाम 06.56
निशिता काल मुहूर्त रात 11.54 – प्रात: 12.41, 14 सितंबर

13 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – दोपहर 03.22 – शाम 04.55
  • विडाल – सुबह 06.05 – सुबह 09.45, 14 सितंबर
  • आडल योग -सुबह 09.45 – रात 09.35
  • गुलिक काल- सुबह 07.38 – सुबह 09.11

आज का उपाय

महालक्ष्मी व्रत के पूजा के समय मां लक्ष्मी को पलाश का फूल जरूर अर्पित करें. गजलक्ष्मी को पलाश का फूल चढ़ाने से घर में शुभता आती है. ऐसा माना जाता है कि पलाश का फूल चढ़ाने से घर में लक्ष्मी ठहर जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?