ग्रामीणों से मारपीट कर एस.के.एस कंपनी दादागिरी से प्रधानमंत्री रोड में चला रहा है भारी वाहन

कंपनी के वाहन चालक के खिलाफ FIR

रायगढ़/खरसिया,

एस.के.एस पावर जेनरेशन बिंजकोट/दर्रामगुड़ा के द्वारा कोयला और डस्ट से लोड भारी वाहन सड़क की क्षमता से ज्यादा दो से तीन गुना ओवर लोड हाईबा/ट्रक चलाया जा है, ट्रक को अपनी मनमानी से कही भी किसे के भी घर के सामने खड़ा कर दिया जाता है साथ ही विपरीत दिशा में हाइबा को चलाया जाता है, इसलिए रोड में चलना फिरना मुश्किल नहीं, संभव ही नहीं है, अगर आम जनता को बिंजकोट दर्रामुडा जाना है तो नहरपाली से गिंडोला का रोड के माध्यम होते हुए जाना पड़ता है, ग्रामीण अगर रोड से ट्रक को साईड लगाने के लिए बोला जाता है तो मारपीट किया जाता है, एस.के.एस कंपनी के मनमानी और दादागिरी से क्षेत्र के आम जनता बहुत ही परेशानी में है आम जनता दहशत में है,

इसी क्रम में कल ग्राम कुर्रूभाटा के निवासी पीला पटेल के घर के पास विपरीत दिशा में दो हइबा जाम लगने के बावजूद जबरन खड़ा किया जिसे मना करने पर एसकेएस पावर जेनरेशन के संरक्षण में पीला पटेल को हुकुम सिंह नामक सुपरवाइजर और अपने टेंपर चार चक्का वाहन से आया और गंदी गंदी गाली और मारपीट किया गया, दिनों दिन एसकेएस कम्पनी के संरक्षण में ट्रक और हाईबा ड्राइवर की दादागीर और मनमानी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है, मारपीट के खिलाफ थाना में FIR दर्ज करवा दिया गया तथा वाद-विवाद की शिकायत को शासन और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को किया गया है, अब देखना यह है कि शासन और प्रशासन आम जनता के लिए क्या कदम उठाएगा, जिससे आम जानता की रक्षा हो सके और भविष्य में किसी तरह की अनहोनी और अप्रिय घटना न हो |

हम आपको बता दें कि इन्ही सभी विवादों के चलते 2-3 वर्ष पूर्व ग्राम कुररूभाठा के RTI कार्यकर्ता श्री एवन बंजारा ने हाईकोर्ट बिलासपुर में एक जनहित याचिका प्रस्तुत किया गया था, जिसमें कंपनी ने अपने पक्ष में विभिन्न असत्य बातों को रखकर अपना पक्ष मजबूत करने की कोशिश की गई थी, ऐसा लगता है कि यह विवाद उपरोक्त जनहित याचिका में एक सबूत के लिए बहुत अच्छा काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786

× How can I help you?