महासमुंद वन मंडल में अनूठी पहल: कला जत्था के माध्यम से गाँव गाँव वन संरक्षण का संदेश, लोगों को भा रहा हैं और समझ भी आ रहा है वनविभाग का यह संदेश।
कैम्पा में 2.35 करोड़ का घोटाला? कोरबा के इन नालों में पानी से ज्यादा बहा भ्रष्टाचार, ज़ब चाचा कोतवाल तो डर काहे का की तर्ज में भ्रष्टाचार ! भ्रष्टाचार से DFO, SDO लाल, सुकमा की तरह 95 न सही 50 जमीन के पेपर मिलने के पक्का आसार।
पाली परिक्षेत्र में मुर्गी पालन योजना में 72.83 लाख का घोटाला: रेंजर अड़े, CCF प्रभात मिश्रा की बेरुख़ी, प्रशासन मौन
TDPP जलसंसाधन संभाग जगदलपुर मे DMF फंड के 672 लाख के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितता की शिकायत, सहीं जांच न होने पर ED को शिकायत सौंपेंगे शिकायतकर्ता।