ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने पत्नी पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपी पति अमित राव को पत्नी सपना चव्हाण के चरित्र पर शक था। दोनों पिछले छह महीनों से अलग रह रहे थे।
यह भयावह घटना सुबह करीब 8:30 बजे हेलिपैड कॉलोनी में हुई। सपना वहीं एक घर में काम करती थी और अपने दो बच्चों की देखरेख कर रही थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, अमित ने किसी और महिला से दूसरी शादी कर ली थी, जिससे पति-पत्नी के रिश्ते में लगातार तनाव बना हुआ था।
हमले में महिला के पैर में तलवार आर-पार हो गई, और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। अमित ने सपना पर तब तक वार किए जब तक वह लहूलुहान होकर गिर नहीं गई। उसने महिला को मरा समझकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कुछ ही घंटों में उसे गिरफ्तार कर लिया।
घटना के तुरंत बाद सपना को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हत्या के प्रयास की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सपना और अमित की शादी 2010 में एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई थी, जो पत्रिका के माध्यम से तय हुई थी। यह घटना एक बार फिर वैवाहिक रिश्तों में बढ़ते अविश्वास और घरेलू हिंसा के गंभीर खतरे को सामने लाती है।