CM विष्णुदेव साय का आज का शेड्यूल: विधानसभा सत्र से लेकर वृक्षारोपण और कार्यशाला में लेंगे हिस्सा

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में भाग लेंगे। साथ ही वे दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री आज सुबह 10:00 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन पहुंचेंगे। यहां वे सुबह 10:30 बजे तक कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद 11:00 बजे से 1:00 बजे तक वे विधानसभा की कार्यवाही में उपस्थित रहेंगे।

दोपहर 1:30 बजे सीएम साय अटल नगर स्थित नए विधानसभा भवन पहुंचेंगे, जहां वे “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे 2:15 बजे अरण्य भवन पहुंचेंगे और 3:30 बजे तक आयोजित जैव विविधता एवं वेटलैंड संरक्षण पर कार्यशाला में हिस्सा लेंगे।

सीएम साय शाम 3:40 बजे नए मुख्यमंत्री निवास जाएंगे और दिन के अंतिम कार्यक्रम के बाद शाम 6:25 बजे सिविल लाइन स्थित अपने पुराने निवास लौटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786