मुरादाबाद।मुरादाबाद लाकड़ी मझरा थाना क्षेत्र स्थित एक फर्म के मालिक पर दर्जनों की तादाद में फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले मजदूरों ने 4 महीने की सैलरी ना देने ओर शोषण का आरोप लगाते हुए मझोला थाने पर एकत्र होकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ज़िला अध्यक्ष रवि चौधरी के नेतृत्व में मंझोला थाने पर एक शिकायती पत्र देते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।
पीड़ित मजदूरों ने अपनी आपबीती सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी को सुनाई और उनसे मदद की गुहार लगाई। मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक और उसका बेटा बीते चार महीनों से लगभग 80 मजदूरों से लगातार काम करवा रहा है कोई भी पैसा मज़दूरों को नही दिया जा रहा।
रवि चौधरी ने बताया कि की उन्होंने मजदूरों की व्यथा सुनी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता सुरेश और विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनुराग सक्सेना और सभी मजदूरों के साथ मझोला थाने पहुंचे। वहां उन्होंने मजदूरों के साथ मिलकर थाना प्रभारी को एक शिकायती पत्र सौंपा और मामले में त्वरित एवं सख्त कार्रवाई की मांग की।
थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और सभी मजदूरों को उनका रुका हुआ मेहनताना दिलवाया जाएगा।