मानसून सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की रणनीतिक बैठक 13 जुलाई को, भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। इसी सिलसिले में 13 जुलाई को शाम 4 बजे राजधानी रायपुर स्थित राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत करेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र में भाजपा सरकार को सदन के भीतर घेरने की रणनीति तय करना है। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस सरकार को कई ज्वलंत मुद्दों पर कठघरे में खड़ा करने की तैयारी कर चुकी है। जिन प्रमुख विषयों को लेकर विपक्ष हमलावर रहेगा, उनमें शामिल हैं:

  • बिजली दरों में 8-12% तक की प्रस्तावित बढ़ोतरी
  • स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं की बिगड़ती स्थिति
  • 3200 करोड़ का शराब घोटाला और प्रशासनिक भ्रष्टाचार
  • कृषि योजनाओं की बदहाली और किसानों की उपेक्षा

सदन में गरमाने वाला है माहौल

हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ की राजनीति में कई अहम घटनाएं हुई हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि यह मानसून सत्र बेहद गर्म रहने वाला है। कांग्रेस जहां आक्रामक विपक्ष की भूमिका में नजर आएगी, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा भी पलटवार की रणनीति बना रही है।

संगठन और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा

बैठक में केवल सत्र की रणनीति पर ही नहीं, बल्कि संगठन और विधायकों के बीच बेहतर समन्वय पर भी विचार होगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता से जुड़े क्षेत्रीय मुद्दों को प्रभावी ढंग से सदन में उठाया जाए।

यह बैठक कांग्रेस के लिए न सिर्फ आगामी सत्र, बल्कि आने वाले स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों की दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786