भिलाई।
श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, जुनवानी के लियो क्लब समर्पण और लायंस क्लब भिलाई पिनेकल के संयुक्त तत्वावधान में नेहरू नगर ईस्ट गार्डन में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और युवाओं को हरियाली के महत्व से जोड़ना था।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने न सिर्फ पौधे रोपे, बल्कि पौधों के संरक्षण और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यावरणीय संकटों पर चिंता जताते हुए कहा कि यदि आज प्रकृति की रक्षा नहीं की गई, तो भविष्य गंभीर संकटों से भरा होगा।
प्राचार्य डॉ. अर्चना झा ने कहा कि “पर्यावरण केवल वृक्षों तक सीमित नहीं, बल्कि यह वायु, जल, भूमि, जीव-जंतु और मानव गतिविधियों के समन्वय से बना है। ऐसे में हमें प्रकृति के प्रत्येक घटक की रक्षा करनी चाहिए।”
अकादमिक डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने ग्लोबल वार्मिंग की गंभीरता को रेखांकित करते हुए कहा कि “हर किसी को अपने जन्मदिवस पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। यह न केवल पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि समाज को भी एक सकारात्मक संदेश देता है।”
लायंस क्लब भिलाई पिनेकल की ओर से कार्यक्रम में अध्यक्ष अंजना विनायक, सचिव निधि कुमार, कोषाध्यक्ष शोभा जमुलकर, पूर्व अध्यक्ष उर्मिला टावरी, विभा भूटानी, नम्रता त्यागी सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।
लियो क्लब समर्पण की ओर से अदिति वर्मा, अमृता सोनी, मनताशाह, शिवांगी, अनुश्री आदि सक्रिय रूप से शामिल रहीं। कार्यक्रम की निगरानी एवं मार्गदर्शन में लियो क्लब प्रभारी डॉ. कृष्ण जीवन मंडल एवं उज्ज्वला भोंसले का विशेष सहयोग रहा।
यह आयोजन न केवल पर्यावरण के प्रति सजगता दर्शाता है, बल्कि युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व की ओर प्रेरित करने वाला एक प्रेरक उदाहरण भी बन गया है। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को लगातार आयोजित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।