दिल्ली के करोल बाग में विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग, एक की मौत

Vishal Mega Mart Fire: दिल्ली के करोल बाग इलाके में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब विशाल मेगा मार्ट में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई, जिसने व्यावसायिक इमारतों में अग्निशमन सुरक्षा और आपातकालीन तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शाम करीब 6:44 बजे आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग हरकत में आया और कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था। सबसे दुखद बात यह रही कि आग के दौरान बिजली कटने से एक व्यक्ति लिफ्ट में फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

दमकलकर्मियों के मुताबिक, इमारत में सिर्फ एक एंट्री और एग्जिट प्वाइंट था और सीढ़ियां पूरी तरह से माल से भरी हुई थीं। इससे आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकल टीम को ऊपर की मंजिलों तक पहुंचने के लिए दीवार तक तोड़नी पड़ी।

उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी एम.के. चट्टोपाध्याय ने बताया कि बेसमेंट से लेकर तीसरी मंजिल और ऊपर बने अस्थायी ढांचे पूरी तरह आग की चपेट में आ गए थे। विशेष रूप से तीसरी मंजिल पर रखे तेल और घी ने आग को और भयानक बना दिया।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786