छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, कई जिलों में मूसलधार बारिश की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय हो गया है और आगामी 24 से 48 घंटे के भीतर राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और गौरेला-पेंड्रा-मारवाही जिलों के लिए 24 घंटे के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए यह अलर्ट 48 घंटे तक प्रभावी रहेगा।

 रायपुर-रायगढ़ में पानी ने मचाई आफत

राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से बारिश जारी है। रायगढ़ में सड़कों पर पानी भर गया, और दुर्गा विहार कॉलोनी, विनोबा नगर जैसे इलाकों में घरों में पानी घुसने की खबरें सामने आई हैं। इसी तरह कोरबा के चिमनीभट्ठा इलाके में भी कई घरों में बारिश का पानी प्रवेश कर चुका है।

 बस्तर में भूस्खलन, ट्रेनें रद्द

बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कोरापुट-किरंदुल रेललाइन पर भूस्खलन (लैंडस्लाइड) की घटना सामने आई है। मिट्टी और चट्टानें ट्रैक पर गिरने से रेलमार्ग बाधित हो गया है। इसके चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रेलवे विभाग ने ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए राहत कार्य शुरू कर दिया है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786