प्रदेशभर में हुक्का उपयोग पर सख्त प्रतिबंध के बावजूद चोरी-छिपे चल रहे हुक्का कारोबार के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने ₹2.57 लाख मूल्य का अवैध हुक्का फ्लेवर और सामग्री जब्त की है। दोनों मामलों में व्यापारियों के खिलाफ COTPA एक्ट (सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पहली कार्रवाई: सीएमडी चौक से आरोपी प्रदीप वाधवानी गिरफ्तार
पुलिस को सूचना मिली थी कि सीएमडी चौक के पास अवैध हुक्का फ्लेवर की बिक्री की जा रही है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रदीप वाधवानी को पकड़ा, जिसके पास से हुक्का पीने की सामग्री बरामद की गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसके घर में भी भारी मात्रा में अवैध स्टॉक मौजूद है।
घर पर दबिश देने पर आंगन में रखे कार्टनों से विभिन्न ब्रांड्स के हुक्का फ्लेवर जब्त किए गए। कुल बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत ₹2,57,000 आंकी गई है।
दूसरी कार्रवाई: अग्रसेन चौक के गुप्ता पान सेंटर पर छापा
दूसरी कार्रवाई में अग्रसेन चौक स्थित गुप्ता पान सेंटर पर छापा मारकर पवन गुप्ता को हिरासत में लिया गया। उसके पास से भी हुक्का फ्लेवर, पाइप और अन्य सामग्री जब्त की गई।
COTPA एक्ट के तहत मामला दर्ज
दोनों कारोबारियों के खिलाफ COTPA एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन दुकानों के जरिए हुक्के की आपूर्ति किन-किन स्थानों पर की जा रही थी।