दुर्ग : खंडेलवाल कॉलोनी में सर्राफा व्यापारी के घर हुई बड़ी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने 50 लाख रुपए के मशरूके के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद सामान में 332 ग्राम सोने के जेवर, 3.3 किलो चांदी और 9.76 लाख रुपये नकद शामिल हैं।
एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 24 जून की रात महावीर कॉलोनी में सर्राफा व्यवसायी शांतिलाल कांकरिया के मकान में चोर खिड़की तोड़कर घुसे और नकदी व जेवर चुरा ले गए। जांच में सीसीटीवी फुटेज, साइबर ट्रेसिंग और मुखबिरों की मदद से दो संदिग्ध रंजीत डहरे और रोशन मारकंडे की पहचान हुई, जिन्हें खैरागढ़ से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि माल नागपुर के आकाश सोनी, खैरागढ़ की योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे और राजनांदगांव के रविशंकर बंजारे के पास रखा गया था। चोरी के जेवरात और नकदी को जमीन में गाड़ दिया गया था, जिसे पुलिस ने डीएसएमडी तकनीक (मेटल डिटेक्टर) से खोज निकाला। पुलिस ने कुल मिलाकर 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी जब्त कर ली है और आगे की कार्रवाई जारी है।