मुंबई / बागपत।
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की बेटी रिमशा अल्वी ने संघर्ष और आत्मविश्वास के बल पर फिल्मी दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। एक छोटे से गांव से निकलकर महज पांच महीनों में उन्होंने मॉलीवुड इंडस्ट्री में जितना नाम कमाया है, वह कई युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन चुका है।

रिमशा अल्वी की पहली फिल्म ‘खानदानी बहू’ सोशल मीडिया पर एक बड़ी हिट साबित हुई, जिसे अब तक 1.1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके बाद आई उनकी फिल्में ‘तक़दीर’ और ‘बटवारा’ भी दर्शकों की खूब पसंद बनीं। वह अब तक कई कॉमेडी और शॉर्ट फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभा चुकी हैं, जिनमें ‘देहाती आशिकी के चोचले’ और ‘गोगो की गर्लफ्रेंड’ जैसी वीडियो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर चुकी हैं।

रिमशा ना केवल अभिनय में माहिर हैं, बल्कि डांसिंग और मॉडलिंग में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा है। उन्होंने वैभव सर और शुभम सर के निर्देशन में डांस का प्रशिक्षण लिया है और कई मंचों पर अपनी प्रस्तुति से वाहवाही बटोरी है। गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में इंटरमीडिएट की छात्रा रहते हुए उन्होंने बिग टैलेंट कॉम्पिटिशन में डांस और मॉडलिंग दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अब वे जल्द ही मॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संतराम बंजारा के साथ एक नई फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसमें उन्होंने ‘बन्नो’ गाना भी गाया है। इसके अलावा एक साउथ इंडियन मूवी में उन्हें आइटम सॉन्ग करने का भी मौका मिला है, जिसकी शूटिंग के लिए वह जल्द ही चेन्नई रवाना होंगी।
✨ संघर्ष से सफलता तक का सफर
रिमशा का सफर केवल शोहरत की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन युवाओं के लिए एक मिसाल है, जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं। रिमशा बताती हैं कि उनका सपना है बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों में काम करना, और इसके लिए वह दिन-रात मेहनत कर रही हैं।
उनका मानना है — “अगर इंसान ठान ले, तो कोई भी मुश्किल उसे मंज़िल तक पहुँचने से नहीं रोक सकती।”
बन रही हैं लाखों लड़कियों की प्रेरणा
रिमशा की कहानी उस हर बेटी को प्रेरणा देती है जो छोटे शहर या गांव से हैं, लेकिन सपने बड़े देखती हैं। उनका यह सफर समाज को यह भी दिखाता है कि प्रतिभा किसी पहचान या सुविधा की मोहताज नहीं होती, बस उसे पहचानने और निखारने का जज्बा होना चाहिए।
—
रिमशा अल्वी की यह सफलता उनके आत्मविश्वास, मेहनत और लगन का प्रतिफल है।
उनकी यह उड़ान मॉलीवुड से होते हुए बॉलीवुड तक की राह में कई और बेटियों को उड़ने की ताक़त जरूर देगी।