ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के 30 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट छात्रों को मिली बड़ी कामयाबी, जेएसपी में 8 लाख सालाना पैकेज पर हुआ चयन

० ओपीजेयू के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मेटालर्जिकल ब्रांच के 30 छात्र जिंदल स्टील एंड पावर में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में चयनित

रायपुर।ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय, रायगढ़ के 30 इंजीनियरिंग ग्रेजुएट छात्रों का जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) में प्रतिष्ठित ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद पर चयन हुआ। ओ.पी. जिंदल विश्वविद्यालय के करियर डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक डॉ. शेषदेव नायक ने बताया की देश की बहुप्रतिष्ठित कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) के कैम्पस ड्राइव में स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और मेटालर्जिकल, इंजीनियरिंग शाखाओं के 30 छात्रों को ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी (जीईटी) के रूप में चुना गया है। मेकेनिकल इंजीनियरिंग के बीस , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सात और मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग के तीन छात्रों ने कैम्पस ड्राइव में बाजी मारकर अपने कैरियर को नया आयाम दिया। डॉ. शेषदेव नायक ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “जिंदल स्टील एंड पावर जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में चयन पाना गर्व की बात है और यह हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक क्षण है। मैं सभी चयनित छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे जहां भी जाएं, ओपीजेयू की प्रतिष्ठा को और ऊँचाइयों तक ले जाएं।”

मेकेनिकल इंजीनियरिंग से आकाश पांडे, अमन धीमान, अमन सिंह, अम्नेश रंजन, तिवारी, अतुल कुमार सिंह, अविनाश सिंह, आयुष कुमार मिश्रा, दिव्यांश सिंह बैस, हर्ष दुबे, हर्ष शर्मा, केविन बी कुरियाकोस, नेमिष पटेल, निर्मल प्रसाद पटेल, पूनम पंजाबी, प्रथम कुमार थवैत, संदीप सिंह, सौभाग्य रंजन पंडा, श्रेयांश वर्मा, तनज कुमार बारिक एवं विशाल पांडे; इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से – अभिनीत सिंह, अजीत कुमार, हर्ष जैन, प्रीति कुशवाहा, रोहन कुमार सिंह, शिवम कुमार झा एवं श्रुति शर्मा; तथा मेटालर्जिकल इंजीनियरिंग से दुर्गेश कुमार जंघेल, साकिर अली और विशाल सिंह का चयन हुआ है। इन छात्रों ने न सिर्फ अपने करियर के सपनों को साकार किया है, बल्कि 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष के आकर्षक पैकेज के साथ प्रतिष्ठित अवसर भी हासिल किया है। उल्लेखनीय है कि जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है, जो इस्पात, बिजली, खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में कार्यरत है। ओ.पी. जिंदल समूह की यह प्रमुख संस्था निरंतर अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रही है। कंपनी ने अपने चेयरमैन नवीन जिंदल के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर एक सशक्त पहचान स्थापित की है।

ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. डी. पाटीदार ने जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) में शानदार 8 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयनित हुए सभी 30 छात्रों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाने वाले कैरियर डेवलपमेंट सेंटर और सभी विभागों की टीम को भी सराहना दी। डॉ. पाटीदार ने जेएसपी के चेयरमैन श्री नवीन जिंदल जी और विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल के प्रति विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा, “छात्रों की यह उपलब्धि पूरे विश्वविद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता न केवल इन छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि ओपीजेयू में दी जाने वाली उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और मूल्य आधारित मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। यह मील का पत्थर अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेगा कि वे अपने भविष्य को लेकर आत्मविश्वास से आगे बढ़ें।” उन्होंने आगे कहा कि “हमें पूरा विश्वास है कि ये छात्र जेएसपी में अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन उत्कृष्टता के साथ करेंगे और कंपनी की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।” डॉ. पाटीदार ने चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए, सभी विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने करियर निर्माण के इस महत्वपूर्ण दौर में मेहनत और अनुशासन को अपना मूल मंत्र बनाएं, जिससे वे आने वाले अवसरों में भी सफलता हासिल कर सकें। ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल ने भी सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनुराग विजयवर्गीय, सभी स्कूल्स के डीन, वाइस-डीन, विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने चयनित सभी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता, उद्योग-संलग्नता और छात्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध कर दिया है। जेएसपी जैसी अग्रणी कंपनी में छात्रों का चयन यह दर्शाता है कि ओपीजेयू न केवल तकनीकी दक्षता बल्कि नेतृत्व, नवाचार और व्यावसायिक नैतिकता से परिपूर्ण प्रतिभाएं तैयार कर रहा है। यह सफलता आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बनेगी और विश्वविद्यालय को उद्योग जगत के साथ और भी मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786