दुर्ग, 16 जून 2025।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की दुर्ग जिला इकाई के अध्यक्ष पद पर प्रकाश सांखला की नियुक्ति की आधिकारिक घोषणा होते ही पूरे व्यापारिक समुदाय में उत्साह की लहर दौड़ गई है। वर्षों से व्यापारिक हितों के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहे श्री सांखला को यह दायित्व उनकी संगठनात्मक दक्षता, सामाजिक सक्रियता और जनसमर्पित दृष्टिकोण को देखते हुए सौंपा गया है।
इस घोषणा की जानकारी प्रदेश मंत्री प्रकाश आहूजा, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौबे, चेयरमेन पवन बडजात्या, अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी, महामंत्री विनय कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा, युवा अध्यक्ष पीयूष देसलहरा सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दी गई। सभी ने श्री सांखला को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में दुर्ग जिले में कैट की गतिविधियाँ और अधिक प्रभावशाली होंगी।
व्यापारी हितों की बुलंद आवाज
श्री सांखला विगत कई वर्षों से दुर्ग सराफा व्यापारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष हैं और उन्होंने लगातार व्यापारियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर समाधान भी दिलवाया है। उनकी नियुक्ति की अनुशंसा कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.सी. भरतीया, राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल, सह-राष्ट्रीय चेयरमैन अमर पारवानी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष परमानंद जैन द्वारा की गई है।
इन वरिष्ठ नेताओं ने विश्वास जताया कि श्री सांखला के नेतृत्व में दुर्ग में व्यापारिक गतिविधियों को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
व्यापारी संगठनों में खुशी का माहौल
श्री सांखला की नियुक्ति की खबर मिलते ही ज्वैलर्स एसोसिएशन, मोबाइल एसोसिएशन, प्रोल पंप एसोसिएशन, कपड़ा एसोसिएशन सहित अनेक व्यापारिक संगठनों में हर्ष का वातावरण है। व्यापारियों ने उन्हें बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि श्री सांखला के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा और व्यापारी हितों की रक्षा प्राथमिकता रहेगी।
श्री सांखला का संकल्प – संवाद, पारदर्शिता और संघर्ष
अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री प्रकाश सांखला ने कहा –
> “मैं राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। मैं दुर्ग जिले के प्रत्येक व्यापारी की आवाज बनकर कार्य करूंगा। पारदर्शिता, संवाद और संघर्ष की नीति के साथ व्यापारियों की सेवा करता रहूंगा। कैट की मूल भावना ‘व्यापारी हित सर्वोपरि’ को ही केंद्र में रखकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाऊंगा।”
उनके नेतृत्व से व्यापारी समाज को न केवल एक मजबूत प्रतिनिधि मिला है, बल्कि ऐसा नेतृत्व मिला है जो संवाद में विश्वास करता है और संघर्ष से पीछे नहीं हटता।
व्यापारी समाज की ओर से शुभकामनाएं
दुर्ग के विभिन्न व्यापारी संगठनों, दुकानदार संघों और स्थानीय उद्यमियों ने श्री सांखला को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में व्यापारियों की आवाज अधिक सशक्त रूप से उठेगी और संगठनात्मक संरचना और भी अधिक प्रभावशाली होगी।