रायपुर।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सचिव अय्यूब खान ने प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और शिक्षा मंत्री से स्कूलों की छुट्टियां 15 दिन बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान मौसम में छोटे-छोटे बच्चों का स्कूल जाना न केवल कष्टप्रद होगा बल्कि उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डाल सकता है।
अय्यूब खान ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि अभिभावकों के बीच इस विषय को लेकर गहरी चिंता व्याप्त है। बिजली की लगातार कटौती, स्कूलों में पंखे-कूलर की कार्यक्षमता पर असर, और स्कूल वाहनों में बढ़ती गर्मी जैसी समस्याएं बच्चों की पढ़ाई से अधिक उनके स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती हैं।
उन्होंने मांग की है कि राज्य सरकार शासकीय एवं निजी दोनों प्रकार के विद्यालयों के लिए 1 जुलाई से स्कूल शुरू करने की घोषणा करे और वर्तमान ग्रीष्मकालीन अवकाश को कम से कम 15 दिन और बढ़ाए।
उन्होंने यह भी कहा कि यह निर्णय केवल शिक्षण संस्थानों पर नहीं बल्कि समाज के हर वर्ग के हित में होगा, क्योंकि गर्मी के इस मौसम में बच्चों का बाहर निकलना किसी जोखिम से कम नहीं है।
अंत में उन्होंने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से आग्रह किया कि इस संवेदनशील मुद्दे पर शीघ्र निर्णय लेकर आदेश जारी करें।