राजा रघुवंशी मर्डर : नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम, जिसके लिए पति को मारा पांच साल छोटा है प्रेमी राज

इंदौर। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में कई राज खुलते जा रहे हैं। पत्नी सोनम के हिरासत में आने के बाद हर कोई भौंचक्का है। अब एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि सोनम नेपाल भागने की फिराक में भी थी। उसने ही अन्य आरोपियों को पैसे देकर इंदौर वापस भेजा था।

बता दें कि अपने पति की हत्या करने की साजिश रचने वाली सोनम रघुवंशी ने ही डबल डेकर रूट के इलाके का चयन किया था। 23 मई को दोपहर में काॅल पर सास से हुई बातचीत में सोनम ने यह जताने की कोशिश भी की थी कि वह झरना देखने नहीं आना चाहती थी, उसे राजा वहां लेकर आया, लेकिन सचाई यह है कि सोनम को हत्या के लिए वो इलाका सुरक्षित लगा था।

सोनम अपने से पांच साल छोटे राज को दिल दे बैठी थी और राज ने ही इंदौर के तीन युवकों को हत्या के लिए तैयार किया था, जो सोनम और राजा के पीछे-पीछे शिलांग तक गए थे, लेकिन राज खुद नहीं गया। इधर पुलिस सूत्रों से ये बात भी पता चली है कि सोनम हत्या के बाद नेपाल भागना चाहती थी। राजा का शव ठिकाने लगाने के बाद तीन आरोपी उससे अलग हो गए थे। बताते हैं कि सोनम की दो अन्य युवकों ने सोलह दिन तक उसे छुपाने में, यात्राएं कराने में मदद की।

सूत्रों ने ये भी बताया कि सोनम अपने साथ 9 लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने भी अपने साथ ले गई थी, ताकि उसका उपयोग वह इतने दिन इधर-उधर रुकने और यात्रा में कर सके। हत्या ने बाद सोनम वाराणसी से गोरखपुर जाना चाहती थी। वहां से नेपाल जाना उसके लिए आसान था, लेकिन फिर वह गाजीपुर पहुंची। हत्यारों को भी सोनम ने कुछ राशि दी थी, ताकि वे भाग कर इंदौर आ सकें।

दो दिन पहले भी सोनम के घर गया था 
जानकारी के अनुसार जिस राज कुशवाह पर आरोप लग रहे हैं, वो दो साल पहले तक सोनम के घर के आसपास ही रहता था, बाद में उसने घर बदल लिया। दो दिन पहले राज सोनम के माता-पिता से मिलने उनके घर भी पहुंचा था। हालांकि उन्हें ये भनक तक नहीं लगी कि राज सोनम के संपर्क में है और इस तरह की वारदात में शामिल हो सकता है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786