रायपुर-जबलपुर के यात्रियों के लिए खुशखबरी: नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रोजाना होगी संचालित, यात्रा में बचेगा समय

रायपुर :  छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। जबलपुर के मदन महल स्टेशन से रायपुर के बीच एक नई इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

यह होगा ट्रेन का शेड्यूल
नई इंटरसिटी ट्रेन मदन महल स्टेशन से हर रोज सुबह 6:10 बजे रवाना होगी और बालाघाट व गोंदिया होते हुए दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:45 बजे चलकर रात 10:30 बजे मदन महल स्टेशन पहुंचेगी। इस तरह मदन महल और रायपुर के बीच का सफर मात्र 6 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा।

अमरकंटक एक्सप्रेस पर से कम होगा दबाव
फिलहाल रायपुर-जबलपुर रूट पर केवल अमरकंटक एक्सप्रेस ही संचालित हो रही है, जिसे यह दूरी तय करने में लगभग 9 घंटे लगते हैं। एकमात्र ट्रेन होने के कारण इसमें अक्सर लंबी वेटिंग लिस्ट रहती है और यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है।

नई इंटरसिटी एक्सप्रेस के शुरू होने से यात्रियों को न केवल कंफर्म बर्थ मिलने में आसानी होगी, बल्कि यात्रा का समय भी करीब 2 घंटे 20 मिनट कम हो जाएगा। यह ट्रेन उन यात्रियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जो रोजाना या बार-बार इस रूट पर यात्रा करते हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786