दशगात्र में जा रहे लोगों से भरी तेज रफ़्तार मेटाडोर हुई हादसे का शिकार, 20 से अधिक घायल

गौरेला -पेंड्रा-मरवाही। प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। कल्याणिका स्कूल के पास एक तेज रफ्तार छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं, वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का गौरेला जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब अमरैया टोलासे बढ़ावनढांड गांव की ओर एक दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग मेटाडोर में सवार होकर जा रहे थे। वाहन में 20 से ज्यादा लोग बैठे थे। मोड़ पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों की टीम सभी का इलाज कर रही है। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को विशेष निगरानी में रखा गया है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786