छत्तीसगढ़ में नौतपा बना राहत का मौसम, बारिश और बादलों ने दी गर्मी से निजात

रायपुर। इस बार नौतपा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में तीखी धूप और भीषण गर्मी के बजाय काले बादलों और हल्की बारिश के साथ हुई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में रविवार को पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा और शाम को हल्की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी।

मौसम में आए इस बदलाव से गर्मी का असर काफी कम महसूस किया गया। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी यही स्थिति बनी रहेगी। दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम होते-होते कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

किन जिलों में हो सकती है बारिश?

मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी के अनुसार, रायपुर के साथ-साथ बालोद, राजनांदगांव, रायगढ़, जशपुर, दुर्ग, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद और कोरबा जैसे जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

बीते कुछ दिनों से राज्य में मौसम लगातार बदल रहा है। गर्मी और उमस के बादल अब राहत का मौसम बनते नजर आ रहे हैं। बारिश के चलते तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।

मानसून की दस्तक जल्द संभव

मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि छत्तीसगढ़ में जल्द मानसून की एंट्री हो सकती है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बढ़ोतरी नहीं होगी।

राज्य के कई हिस्सों में जारी हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को सुकून पहुंचाया है। मौसम विभाग ने तेज आंधी और बारिश के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो अगले 5 दिनों तक प्रभावी रहेगा।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786