बेमेतरा थाने से बलात्कार आरोपी फरार, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से आई एक चौंकाने वाली खबर ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। थानखम्हरिया थाने में बंद बलात्कार का आरोपी देवेंद्र यादव शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे पुलिस हिरासत से फरार हो गया। इस गंभीर लापरवाही के बाद एसपी रामकृष्ण साहू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानखम्हरिया टीआई समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, देवेंद्र यादव ने हथकड़ी से हाथ निकाला और थाने की छत से छज्जे के सहारे नीचे उतरते हुए फरार हो गया। उसने अंधेरे और कूलर की आवाज का लाभ उठाकर पुलिस की आंखों में धूल झोंक दी। जैसे ही फरारी की सूचना मिली, एसपी रामकृष्ण साहू मौके पर पहुंचे और थाने का पूरा निरीक्षण किया।

प्राथमिक जांच में निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा, एएसआई भानु प्रताप पटेल, एक प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों की लापरवाही उजागर हुई, जिसके बाद सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है। वहीं, फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। एसपी ने आरोपी की सूचना देने वाले को 5000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की है।

यह घटना न सिर्फ पुलिस विभाग के लिए गंभीर चुनौती है, बल्कि थानों की निगरानी और कैदियों की सुरक्षा पर भी नए सिरे से मंथन की मांग कर रही है।

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786