PM मोदी कल छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का करेंगे उद्घाटन, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुआ विकास

रायपुर :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। ये स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किए गए हैं। इस मौके पर अंबिकापुर में एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल रहेंगे।

छत्तीसगढ़ राज्य में इस योजना के तहत कुल 32 रेलवे स्टेशनों को चुना गया है, जिन पर करीब 1680 करोड़ रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है। इनमें से 5 स्टेशनों पर काम पूरा हो चुका है, जिनका उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।

उरकुरा रेलवे स्टेशन को मिला नया रूप

उद्घाटन होने वाले स्टेशनों में रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन भी शामिल है। इस स्टेशन को श्रमिक और बस्तर आर्ट थीम पर विकसित किया गया है। यहां इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। स्टेशन पर एसी वेटिंग एरिया, महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया, और CCTV कैमरे लगाए गए हैं।

क्या है अमृत भारत स्टेशन योजना?

अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरुआत रेल मंत्रालय ने दिसंबर 2022 में की थी। इसका उद्देश्य देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक और सुविधा सम्पन्न परिवहन केंद्रों में बदलना है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की आधारशिला 6 अगस्त 2023 और 26 फरवरी 2024 को दो चरणों में रखी थी।

इस योजना के अंतर्गत स्टेशनों को न केवल सौंदर्यात्मक रूप से संवारा जा रहा है, बल्कि यात्रियों की सुविधाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है।

Recent Post

**🚨 विशेष भंडाफोड़ रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में नर्सिंग शिक्षा का महाघोटाला: आयुष यूनिवर्सिटी, स्टेट नर्सिंग काउंसिल और चिकित्सा शिक्षा विभाग की तिकड़ी कैसे बना रही है हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद ?**

Live Cricket Update

You May Like This

**🚨 विशेष भंडाफोड़ रिपोर्ट छत्तीसगढ़ में नर्सिंग शिक्षा का महाघोटाला: आयुष यूनिवर्सिटी, स्टेट नर्सिंग काउंसिल और चिकित्सा शिक्षा विभाग की तिकड़ी कैसे बना रही है हजारों छात्रों का भविष्य बर्बाद ?**

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786