बीजापुर: ‘मिशन संकल्प’ के तहत सुरक्षाबलों ने एक और महिला नक्सली को किया ढेर, अब तक चार महिला माओवादी मारी गईं


बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज, एक और महिला नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल रोधी अभियान ‘मिशन संकल्प’ के तहत सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया। इस अभियान में अब तक कुल चार महिला नक्सलियों को मार गिराया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में हुई मुठभेड़

बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा और छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से सटे जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के बाद एक महिला नक्सली का शव और 303 बोर की राइफल बरामद की है। घटनास्थल से मिले चिन्हों के अनुसार, मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के भी घायल या मारे जाने की संभावना है।


‘मिशन संकल्प’ में 24 हजार से अधिक जवान शामिल

21 अप्रैल से चल रहे मिशन संकल्प को बस्तर क्षेत्र के अब तक के सबसे बड़े नक्सल रोधी अभियानों में गिना जा रहा है। इस अभियान में लगभग 24 हजार जवान शामिल हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • जिला रिजर्व गार्ड (DRG)

  • बस्तर फाइटर्स

  • विशेष कार्य बल (STF)

  • कोबरा (Commando Battalion for Resolute Action)

  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)


अब तक बरामदियां और नतीजे

पिछले 12 दिनों में इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने:

  • 4 महिला नक्सलियों के शव बरामद किए हैं

  • कई हथियार और गोलाबारूद भी जब्त किए गए हैं

  • नक्सली शिविरों को ध्वस्त करने और इलाके में पकड़ मजबूत करने की रणनीति अपनाई है


अभियान का उद्देश्य

बीजापुर के दक्षिण-पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्रों और घने जंगलों में नक्सलियों की सक्रियता की सूचना के बाद इस व्यापक ऑपरेशन की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य नक्सलियों की कमर तोड़ना, उनके ठिकानों को खत्म करना और स्थानीय ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान करना है।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786