1 मई 2025 से देशभर में बदले ये 5 बड़े नियम, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली। मई 2025 की शुरुआत के साथ ही आम लोगों की जिंदगी से जुड़े कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। 1 मई 2025 से हुए बदलाव सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की जरूरतों को प्रभावित करेंगे। आइए जानें इन 5 अहम बदलावों के बारे में:

1. एटीएम से पैसे निकालना हुआ महंगा:
अब दूसरे बैंक के एटीएम से नकद निकालने पर 17 की बजाय 19 रुपये शुल्क लगेगा। बैलेंस चेक पर शुल्क 6 से बढ़कर 7 रुपये हो गया है। HDFC और PNB जैसे बैंकों ने अब ट्रांजैक्शन चार्ज 23 रुपये + टैक्स कर दिया है, जो पहले 21 रुपये था।

2. रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव:
अब वेटिंग टिकट सिर्फ जनरल कोच में ही मान्य होगा। इसके साथ ही, एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) को 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है।

3. ‘One State, One RRB’ योजना लागू:
11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को मिलाकर एक राज्य, एक बैंक की अवधारणा पर काम शुरू हो गया है। इससे बैंकिंग सेवाएं ज्यादा संगठित और प्रभावी होंगी।

4. दूध की कीमतों में बढ़ोतरी:
Amul ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। पहले ही Mother Dairy भी कीमतें बढ़ा चुकी है, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

5. मई में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे:
त्योहारों और स्थानीय छुट्टियों के चलते मई महीने में 12 दिन बैंक हॉलिडे रहेंगे। इसलिए बैंक से जुड़ा काम समय पर निपटाएं।

ये 1 मई 2025 से हुए बदलाव न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि आपकी दैनिक जरूरतों पर भी असर डाल सकते हैं। योजनाएं पहले से बनाएं और सजग रहें।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786