पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सख्ती: 786 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा देश, 1376 भारतीय लौटे वाघा बॉर्डर से

अमृतसर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में भारत में रह रहे पाक नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया गया, जिसके तहत अब तक 786 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा के माध्यम से भारत छोड़ चुके हैं।


1376 भारतीय लौटे वापस, मेडिकल वीजा को मिली थोड़ी राहत

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, 24 अप्रैल से 6 दिनों के भीतर

  • 786 पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ा,

  • वहीं 1376 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौटे हैं।

सरकार ने 24 अप्रैल को निर्देश जारी किया था कि

  • सामान्य पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ना होगा,

  • और जिनके पास मेडिकल वीजा है, उन्हें 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई।


किन्हें मिली छूट?

‘भारत छोड़ो’ निर्देश से बाहर रखे गए हैं:

  • राजनयिक वीजा धारक

  • आधिकारिक वीजा रखने वाले

  • दीर्घकालिक (Long-term) वीजा वाले नागरिक

लेकिन जिनके पास अल्पकालिक वीजा की 12 श्रेणियों में से कोई वीजा है, उन्हें अब भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।


पहलगाम हमला: आतंकी हमले में गई 26 जानें

इस कार्रवाई की पृष्ठभूमि में पहलगाम की बैसरन घाटी में हुआ आतंकी हमला है, जिसमें

  • 26 भारतीय पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई थी।
    इस घटना के बाद भारत सरकार ने

  • पाकिस्तानी नागरिकों के ठहरने पर प्रतिबंध लगाया,

  • और भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा से परहेज करने की सख्त सलाह दी गई।


तेज़ी से हो रही पहचान और निगरानी

राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां

  • भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान और सत्यापन में जुटी हैं।
    कई पाकिस्तानी नागरिक दुबई जैसे तीसरे देश के रास्ते से वापस लौट चुके हैं, क्योंकि भारत से पाकिस्तान के लिए कोई सीधी उड़ान सेवा उपलब्ध नहीं है।


चेतावनी: 29 अप्रैल के बाद रुकने वालों पर कार्रवाई तय

सरकारी एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि

  • जो पाकिस्तानी नागरिक 29 अप्रैल के बाद भी भारत में ठहरे रहेंगे,

  • उन्हें अवैध प्रवासी माना जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सभी राज्यों में एक बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चल रहा है जिसमें

  • केंद्रीय खुफिया एजेंसियां और राज्य पुलिस समन्वय से काम कर रही हैं।

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!

4th piller को सपोर्ट करने के लिए आप Gpay - 7587428786