रायपुर। राजधानी रायपुर में खारुन नदी में नहाने के दौरान डूबे दो युवकों में से एक की बॉडी बरामद कर ली गई है। रविवार को शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के बाद सोमवार सुबह एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने अर्जुन यादव का शव खोज निकाला। वहीं दूसरे युवक, भूपेश भूडे की तलाश अभी भी जारी है।
यह दर्दनाक घटना मुजगहन थाना क्षेत्र के काठाडीह सात पाखर डैम के पास की है। जानकारी के अनुसार, अर्जुन यादव (निवासी नवा रायपुर) और भूपेश भूडे (निवासी जोरा) अपने दोस्तों के साथ रविवार को संडे का आनंद लेने डैम पहुंचे थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और राहत दल को सूचना दी थी।
परिवारों में पसरा मातम
अर्जुन यादव के शव की बरामदगी के बाद उसके घर में शोक का माहौल है। वहीं, भूपेश भूडे के परिजन उसकी सुरक्षित वापसी की आस में घटनास्थल पर डटे हुए हैं।
SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
SDRF की टीम युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। प्रशासन ने भी अतिरिक्त राहत बल मौके पर तैनात कर दिया है ताकि जल्द से जल्द भूपेश की तलाश पूरी की जा सके।